
Man saves life of bird dying of thirst
पशु-पक्षियों के लिए दया दिखाने वाले लोग दुनिया में ज़्यादा ही नहीं है। लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो पशु-पक्षियों की जान बचाने के लिए कभी पीछे नहीं हटते। आज का दौर सोशल मीडिया का है और अक्सर ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिसमें पशु-पक्षियों के प्रति लोगों का दयाभाव दिखता है। कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक पुराना वीडियो है जिसमें प्यास से तड़प रही चिड़िया को शख्स बचाकर लोगों का दिल जीत लेता है।
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में एक चिड़िया दिखाई गई है जो ज़मीन पर पड़ी हुई है और तड़प रही है। देखने से साफ है कि वो बहुत ही प्यासी है और पानी नहीं मिलने पर दम तोड़ देगी। चिड़िया की हालत इतनी कमज़ोर होती है कि वो पानी पीने के लिए उड़कर जाने की स्थिति में भी नहीं होती।
ज़मीन पर पड़ी चिड़िया को तड़पता देखकर एक शख्स वहाँ आता है और बोतल से उसके मुंह के पास पानी डालता है। जैसे ही थोड़ा पानी चिड़िया के मुंह में जाता है, वैसे ही वो उठ खड़ी होती है। शख्स ज़मीन पर पानी गिराना जारी रखता है जिसे चिड़िया पीती है। कुछ ही देर में चिड़िया पूरी तरह से तरोताज़ा हो जाती है। इतना ही नहीं, जिस शख्स ने चिड़िया को पानी पिलाया, वो उसके हाथ पर भी बैठ जाती है।
यह भी पढ़ें- सांप ने किया बिज्जू पर हमला, गंवाई जान
Updated on:
30 Nov 2024 03:27 pm
Published on:
29 Nov 2024 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
