
Honey Badger Vs. Snake
जंगल में कई तरह के जानवर रहते हैं और उनके बीच अक्सर ही लड़ाई भी होती रहती है। यह काफी सामान्य बात है। सोशल मीडिया पर भी जंगली जानवरों के बीच होने वाली लड़ाई के वीडियो अक्सर ही देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई का ऐसा ही एक वीडियो है, जिसमें बिज्जू (Honey Badger) और सांप (Snake) की लड़ाई होती है। बिज्जू को सबसे निडर जानवरों में से एक माना जाता है, तो सांप भी एक चालाक जानवर है।
सोशल मीडिया पर बिज्जू और सांप की लड़ाई का एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि बिज्जू जंगल में आगे बढ़ रहा है और तभी अचानक से एक सांप बिज्जू पर हमला कर देता है।
वीडियो में दिखाया गया है कि सांप लगातार बिज्जू पर हमला करता है, लेकिन बिज्जू उसके हमले को झेल लेता है। सांप के हमलों का बिज्जू पर कोई खास असर नहीं होता देख सांप वहाँ से रेंगकर जान बचाने के लिए भागने की कोशिश करता है, पर बिज्जू उसे अपने मुंह से पकड़ लेता है और उठा लेता है। उसके बाद बिज्जू सांप को ज़मीन पर पटक कर उसे अपने पंजों से पकड़ लेता है और काटना शुरू कर देता है। कुछ ही देर में बिज्जू की पकड़ में सांप का सर आ जाता है और बिज्जू लगातार अपने नुकीले दांतों से सांप के सर पर हमला करता है और कुछ ही देर में सांप मर जाता है।
Updated on:
30 Nov 2024 03:26 pm
Published on:
29 Nov 2024 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
