
Man shakes traffic signal, then regrets
अक्सर ही लोग बिना सोचे-समझे कुछ अजीबोगरीब हरकतें करते हैं। इन हरकतों को करने के पीछे कोई सही वजह नहीं होती। या तो लोग सनक में ऐसी हरकतें करते हैं, या फिर बिना किसी वजह के। हालांकि ऐसी हरकतें करने वाले लोगों को कई बार अपनी हरकतों की वजह से पछताना भी पड़ता है, क्योंकि उनके साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में उन्होंने उन अजीबोगरीब हरकतों को करते समय सोचा नहीं होता है। ऐसा ही कुछ एक ऐसे शख्स के साथ हुआ जो बिना किसी वजह के सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स को जोर-जोर से हिलाता है।
सनक में जोर-जोर से हिलाता है ट्रैफिक सिग्नल की लाइट्स
कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स सड़क के बीच में लगी ट्रैफिक सिग्नल की लाइट्स के पोल को पकड़कर जोर-जोर से हिलाता है। ऐसा करने के पीछे कोई सही वजह नहीं, बल्कि सिर्फ शख्स की सनक ही लगती है। सड़क पर खड़ी हुई कारों में बैठे लोगों को भी समझ नहीं आता कि शख्स ऐसा क्यों कर रहा है।
कुछ ही देर में हुआ पछतावा
ट्रैफिक सिग्नल की लाइट्स को पोल से पकड़कर जोर-जोर से हिलाना शख्स को काफी भारी पड़ता है। अपनी इस हरकत का पछतावा उसे कुछ ही देर में हो जाता है। दरअसल जोर-जोर से हिलाने की वजह से ट्रैफिक सिग्नल पर लगी लाइट्स ढीली हो जाती हैं। ऐसे में लगातार बिना रुके ट्रैफिक सिग्नल की लाइट्स को जोर-जोर से हिलाने पर उसका एक हिस्सा टूटकर उस शख्स के ही सिर पर गिर जाता है। इससे शख्स दर्द से कराह उठता है और अपनी हरकत के लिए पछताता है।
यह भी पढ़ें- बिल्ली पर पानी फेंकना पड़ा महिला को भारी, कैट ने तुरंत लिया बदला, देखें वीडियो
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इस शख्स के ट्रैफिक सिग्नल की लाइट्स को जोर-जोर से हिलाने और फिर लाइट्स का उसके सिर पर गिरने का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को अब तक करीब 11 लाख लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 13.6 हज़ार लाइक्स, 1,269 रीट्वीट्स, 70 कोट ट्वीट्स और 82 रिप्लाईस आ चुके हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 114 लोग बुकमार्क भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- मगरमच्छ से लड़कर हथिनी ने बचाई अपने बच्चे की जान, देखें माँ की ममता की शक्ति का वीडियो
Published on:
18 Apr 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
