25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक सवार शख्स ने सड़क पर थूका, फिर हाथ से करना पड़ा साफ..सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

चंडीगढ ( Chandigarh ) में एक ट्रैफिक मार्शल ने बाइक सवार से सड़क साफ कराई, क्योंकि उसने वहां से गुजरते वक्त सड़क पर थूक दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ( Viral Video ) हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

May 12, 2020

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। चंडीगढ़ ( Chandigarh ) की एक खबर बड़ी तेजी से सुर्खियां बटोर रही है। शहर के ट्रिब्यून चौक ( Tribune Chowk ) के पास दक्षिण मार्ग पर एक नाके पर ड्यूटी करने वाले एक ट्रैफिक मार्शल ने एक दोपहिया वाहन सवार से सड़क साफ कराई, क्योंकि उसने जाते वक्त सड़क पर थूक दिया था।

दरअसल ट्रैफिक मार्शल बलदेव सिंह ने एक मोटरसाइकिल ( Motorcycle ) सवार शख्स को नाके से लगभग 100 मीटर पहले थूकते हुए देखा। ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग लड़के के साथ बाइक चलाने वाले बाइक सवार शख्स को रोका और फिर उससे हाथ से सड़क साफ कराई।

ओडिशा में लॉकडाउन तोड़ने वालों की आई शामत, नियमों की अनदेखी करने वालों के पीछे पड़ा भूत

पुलिसकर्मी कहता है, 'सड़क पर इस तरह धूकना अच्छा थोड़ी होता है, एक तो आप बच्चों के साथ जा रहे हो और ऊपर से इतनी बड़ी गलती कर रहे हो, इसकी सजा है बहुत बड़ी.. ऐसा मत करना आगे से कभी। जहां हम ड्यूटी कर रहे हैं और आप यहीं थूक रहे हो..फिर ऐसी गलती मत दोहराना।

लॉकडाउन बना लोगों के जी का जंजाल, ड्राइवर को ट्रक में ही गुजारने पड़े 47 दिन

बलदेव सिंह ने बताया कि किसी ने भी उस शख्स को साफ करने के लिए दबाव नहीं बनाया। उन्होंने अपनी मर्जी से यह किया। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग शख्स की खूब आलोचना कर रहे हैं। इस घटना के बारे में सुनने के बाद कोई पुलिस की आलोचना रहा है तो कोई तारीफ।