
man vs wild bear grylls with rajinikanth photo goes viral
नई दिल्ली: आपको वो तो याद ही होगा जब पिछले साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी के पॉपुलर शो 'Man vs Wild' में बियर ग्रिल्स के साथ नजर आए थे। बस ऐसा ही कुछ इस बार भी होने वाला है। मतलब पीएम मोदी ( pm modi ) नहीं बल्कि इस बार थलाइवा यानि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी जल्द बियर ग्रिल्स के साथ 'Man vs Wild' शो में नजर आएंगे। इसकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिस पर अब मीम्स भी बन रहे हैं।
दरअसल, मंगलवार को कर्नाटक ( Karnataka ) के बांदीपर में बियर ग्रिल्स के साथ रजनीकांत ने शूटिंग की। इसकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं। ये फोटो सामने आते ही फैंस अपने सुपरस्टार रजनीकांत को जल्द टीवी पर देखना चाहते हैं। वहीं लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने के साथ ही मीम्स भी बना डाले, जो कि काफी वायरल हो रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 28 और 30 जनवरी को हर दिन स्पेशल गेस्ट के साथ 6-6 घंटे का शूट करने की इजाजत दी गई है। वहीं खबरें हैं शूटिंग के बाद 30 जनवरी को अक्षय कुमार भी यहां आ सकते हैं। हाालंकि, इसकी अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रजनीकांत और बियर ग्रिल्स की इस तस्वीर के सामने आने के बाद थलाइवा के फैंस काफी बेकरार हैं कि ये शो जल्द आए। गौरतलब, है कि साउथ में रजनीकांत ( Rajnikanth ) को उनके फैंस भगवान की तरह पूजते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस शो को काफी पसंद किया जा सकता है।
Published on:
29 Jan 2020 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
