
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिनों कोई न कोई नया वीडियो सुर्खियां बटोर रहा होता है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब चर्चा में है। जो वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है उसमें एक मुर्गी के गले में कुत्ते का पट्टा बंधा हुआ दिखाई दे रहा है।
स्पेन में लॉकडाउन ( Lockdown ) के दौरान लोगों को घर में रहने का आदेश दिया गया है और यह नियम बनाया गया है कि इस दौरान सिर्फ वही व्यक्ति घर से बाहर निकल सकता है जिसके घर में पालतू जानवर है, तो ऐसे में उस पालतू जानवर को घुमाने के लिए ही शख्स घर से बाहर निकल सकता है।
अब ये इसी नियम का नतीजा था कि वहां लोगों ने मुर्गी के गले में कुत्ते का पट्टा बांधकर उसे घर से बाहर निकलने के लिए इस्तेमाल किया, उसका असर आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं। स्पेन में लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग अपने हाथों में मुर्गी और फिश बाउल के साथ सड़कों पर घुमते दिख रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही स्पैनिश नेशनल पुलिस ( National Police Corps ) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट किया जिसमें लोग्रोनो शहर में एक शख्स के ऊपर जुर्माना लगाया गया क्योंकि वह लॉकडाउन के दौरान हाथ में मछली का बाउल लेकर सड़क पर टहल रहा था।
सोशल मीडिया पर स्पेन के लोगों का यह अनोखी तरकीब लगाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स सड़क के किनारे मुर्गी को कुत्ते का पट्टा पहनाकर घुमाता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को अब तक ट्विटर पर 78,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।
Published on:
28 Apr 2020 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
