
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर मणिपुर ( Manipur ) की एक छोटी ( manipuri girl ) सी बच्ची का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद मणिपुर सरकार ने उसे राज्य का ‘ग्रीन एम्बेसडर’बना' दिया है। आप भी सोच रहे होंगे की रोने से किसी को राज्य का ग्रीन एम्बेसडर कैसे बनाया जा सकता है। दरअसल, ये बच्ची पेड़ों को काटने की वजह से रो रही है।
5वीं में पढ़ने वाली इस बच्ची का नाम वैलेंशिया एलंगबाम है। जब वह पहली क्लास में पढ़ती थी तो उसने अपने घर के बाहर पेड़ लगाया था, जिसे अब काट दिया गया है। बच्ची पेड़ कटने से इतनी दुखी हुई की उसके आंशु थमने का नाम नहीं ले रहें।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब उससे रोने की वजह पूछी गई तो उसने बताया, 'मैंने वो पेड़ लगाएं थे। मैं उनसे बहुत प्यार करती थी। लेकिन उन्हें काट दिया गया। मुझे बहुत बुरा लग रहा है।'
बच्ची के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( viral video ) पर हो गया। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो मणिपुर ( manipuri ) के सीएम एन बिरेन सिंह ( n biren singh ) तक भी पहुंचा। जिसके बाद सीएम बिरने ने बच्ची को राज्य के ग्रीन मणिपुर मिशन योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का फैसला किया है।
वहीं, वैलेंशिया को राज्य का ग्रीन एम्बेसडर बनाए जान से उसके माता-पिता बेहद खुश हैं। बच्ची की मां का कहना, बेटी को इतना बड़ा सम्मान मिला, उसके लिए हम सरकार के आभारी हैं।
Updated on:
09 Aug 2019 06:16 pm
Published on:
09 Aug 2019 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
