
Wall of Kindness
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम ( MCD ) ने इस ठिठुरन भरे मौसम में गरीबों की मदद के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। एमसीडी दिल्ली में गरम कपड़े ( warm clothes ) मुहैया करा रहा है। इसके लिए दिल्ली नगर निगम ने शहर की 30 जगहों पर यह खास सुविधा शुरू की है।
जिस जगह पर यह पहल शुरू की गई है उसे 'नेकी की दीवार' ( Wall of Kindness ) कहा जा रहा है। इस जगह आकर लोग मुफ्त में कपड़े ले जाते हैं। इस नेकी की दीवार की शुरूआत साउथ एमसीडी ( South MCD ) ने पिछले साल नवंबर में सुभाष नगर इलाके में शुरू की थी।
एमसीडी ( MCD ) ने लोगों को ठंड से बचाने के लिए यह मुहिम शुरू की हैं। इसके लिए इलाके के बंद पड़े डस्टबिन हाउस ( Dustbin House ) का इस्तेमाल किया गया। एमसीडी ने लोगों से पुराने कपड़े इस दीवार पर रखने के लिए कहा था। लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी तरफ से पूरा सहयोग दिया।
इस नेकी की दीवार ( Wall of Kindness ) को खुले में चलाया जा रहा है यहां इसका ध्यान वालंटियर रख रहे हैं। साउथ एमसीडी के वेस्ट जोन के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर राजीव बताया कि एमसीडी का स्टोर तो कहीं पार्क में इस दीवार को शुरू किया है, ताकि लोगों तक मदद पहुंच सकें।
नेकी की दीवार के पास सुबह में कपड़े रख दिए जाते हैं और शाम को वहां से उठा लेते हैं। नेकी की दीवार पर आकर लोग खुद से अपनी पसंद के कपड़े ले रहे हैं, वह भी बैगर कोई शुल्क चुकाएं। लोगों को पुराने कपड़े रखकर जाने के लिए एमसीडी जागरूक अभियान भी चला रही है।
Updated on:
29 Dec 2019 11:15 am
Published on:
29 Dec 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
