
Viral Photo
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के बढ़ते प्रकोप की वजह से दुनियाभर के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है। इसलिए कई देशों की फूड चैन ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए नियम कायदे कानून बना दिए हैं जिन्हें फॉलो करने पर ही लोगों को उनका पसंदीदा बर्गर और पिज्जा खाने के लिए मिल रहा हैं।
सोशल मीडिया पर मां और बेटी की फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, यह दोनों एक कार्डबोर्ड के कार में बैठकर बर्गर खाने के लिए मैकडॉनल्ड्स ( McDonald's ) पहुंच गई हैं। मां-बेटी की जब फोटो वायरल होने लगी तो इस पूरे मसले पर मां नथाली मोअरमन्स से बात की गई।
नथाली मोअरमन्स ने इसके पीछे की कहानी बताते हुए कहा, मेरी बेटी काफी समय से मुझे बर्गर खाने के लिए कह रही थी लेकिन मैं हर बार मना कर दे रही थी। मैंने अपनी बेटी को समझाते हुए कहा कि हमारे पास कार नहीं है और हम दूसरे के कार में भी नहीं जा सकते क्योंकि लॉकडाउन लागू है।
इसी बीच मुझे अचानक से ये ख्याल आया कि क्यों न कार्डबोर्ड की कार बनाया जाए। इसके बारे में मैंने अपनी बेटी को बताया तो उसने बोला यह एक किस्म की बेवकूफी है। लेकिन फिर कुछ दिन बाद मैंने कार्डबोर्ड की कार बनाना शुरू किया और फिर मेरी बेटी ने इसमें मेरी काफी सहायता की।
इस कार पर मैंने लिखा... मुझे McDonald's चाहिए लेकिन मेरे पास कार नहीं है। शेयर के कुछ ही घंटों के अंदर इस फोटो को अबतक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1 हजार से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं। दुनियाभर से लोग इस पर फोटो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं।
Published on:
09 May 2020 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
