
Viral Video
नई दिल्ली। यूपी पुलिस ( UP Police ) आए दिनों अपने गलत रवैये की वजह से चर्चा में छाई रहती है। एक ओर जहां लॉकडाउन में पुलिसकर्मी लोगों की मदद के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। वहीं पश्चिमी यूपी के मेरठ ( Meerut ) के एक इलाके में पुलिसवालों की टीम सब्जी की गाड़ियों को पलटते हुए नजर आ रही है।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया है। मेरठ ( Meerut ) में सराय बेहलीम ( Sarai Behleem ) इलाके में पुलिसकर्मी सड़क के किनारे खड़ी सब्जी की गाड़ियों को पलट देते हैं।
इसके बाद इस 'टीम' का नेतृत्व करने वाला पुलिसकर्मी इशारों में अपने अधीनस्थों को आगे बढ़ने के लिए कहता है। एसपी (सिटी) मेरठ डॉ. अखिलेश नारायण ने कहा, "यह एक कोविड-19 हॉटस्पॉट के करीब के इलाके से है। इस वीडियो के कई पहलू सामने आए हैं और मैंने इन सभी को पूछताछ के दौरान संज्ञान में लेने को कहा है।
COVID-19 के 242 मामलों के साथ मेरठ, यूपी के सबसे प्रभावित 5 जिलों में से एक है। यूपी सरकार ने मामले में कोरोना वायरस से प्रभावित 72 जिलों में 300 से अधिक हॉटस्पॉट की पहचान की थी। सरकार का कहना था कि इन क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन दूध और सब्जियों के लिए आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी का इंतजाम करेगा।
इस बीच इस इलाके में सब्जियों की गाड़ियों को पलटने वाले पुलिस के मोबाइल फोन के वीडियो सामने आने के बाद इलाके के कई नेताओं में नाराजगी है। समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी रफीक अंसारी ने कहा, "लॉकडाउन को करीब दो माह हो रहे हैं. कोई भोजन नहीं है, कोई काम नहीं कर पार रहा है।
जब हम सबसे मुश्किल दौर में हैं तब भी हम सभी को लाठियां मिल रही हैं। मैं प्रशासन ( Administration ) से निष्पक्ष जांच की अपील करता हूं। अगर पुलिस ( Police ) इसी ढंग से काम करती रही तो भोजन ( Food ) और आवश्यक चीजें लोगों तक कैसे पहुंचेंगी?
Published on:
11 May 2020 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
