
Melania Green belt on jumpsuit
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पत्नी और पूरे परिवार के साथ ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करने पहुंचे थे, लेकिन इस खूबसूरत इमारत को देखने से पहले मेलानिया ने एक खास तरह का बेल्ट (Belt) बांधा था। सफेद रंग के जंप सूट पर लपेटी गई ग्रीन कलर की ये चौड़ी पट्टी महज फैशन सिंबल नहीं बल्कि इंडियन कलचर की एक निशानी थी। बताया जाता है कि इस बेल्ट का संबंध 20वीं सदी से है।
मेलानिया (Melania) का ये खास ड्रेस हेर्वे पियरे नाम के अमेरिकी फैशन डिजाइनर ने तैयार किया है। चूंकि उन्हें भारत में ताजमहल को देखने आना था, इसलिए उन्होंने एक खास बेल्ट भी तैयार की। इसके लिए रेशमी कपड़े का इस्तेमाल किया गया। जिसमें मुगलकालीन शैली की झलक नजर आती है। बेल्ट की डिजाइन में ऑक्टोगोनल पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। चूंकि मुगल ज्यादातर हरे रंग को तवज्जो देते थे इसलिए मेलानिया के बेल्ट का रंग हरा रखा गया। बेल्ट का पूरा बॉर्डर हैवी कढ़ाई से भरा हुआ था। इसमें गोल्डन कलर के रेशमी धागों से बारीक कढ़ाई की गई है।
मेलानिया के व्हाइट कलर की स्टैलेटोज को भारतीय टच देने के लिए ग्रीन चौड़े बेल्ट को शामिल किया गया। डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी ने विदेशी ड्रेस में मुगलकालीन शैली को शामिल कर इसे फ्यूजन टच दिया। ये उनकी ड्रेस की खूबसूरती में और भी ज्यादा चार चांद लगा रहा था। मेलानिया ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाथों में हाथ डालकर पूरे ताजमहल में चहल-कदमी की।
Published on:
25 Feb 2020 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
