
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इन दिनों केरल के मलप्पुरम के 12 साल के एक लड़के का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में लड़का गोलपोस्ट के दाहिने कोने के ऊपरी हिस्से में टंगी एक रिंग में से गेंद को मार गोलपोस्ट में डाल देता है।
इस वीडियो को ऑल केरला सेवेंस फुटबॉल संघ के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में यह लड़का गेंद पर खड़ा होकर अपना निशाना देखता है। इसके बाद लड़का गेंद को किक ( Kick ) मारता है जो गोलपोस्ट के दाहिने कोने के ऊपरी हिस्से पर टंगी रिंग के अंदर से होती हुई सीधे गोलपोस्ट में चली जाती है।
जिस लड़के ने यह करतब कर के दिखाया उसे वीडियो में मेसी ( Messi ) की जर्सी ( Jersy ) पहने हुए देखा जा सकता है। इस बात से दुनियाभर के खेल प्रेमी अच्छे से वाकिफ है कि फुटबॉल की दुनिया में मेसी से बढ़िया फ्री किक कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं लगा सकता।
एक वेबसाइट के मुताबिक सोशल मीडिया के स्टार बन चुके इस बच्चे का नाम मिशाल अबूलैस है। यह बच्चा काटुमुंडा गर्वमेंट यूपी स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ता है। मिशाल को उसके भाई वाजिद ने खेलने के लिए प्रेरित किया और वह चार साल की उम्र से फुटबॉल सीख रहा है।
Published on:
06 May 2020 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
