24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIRAL VIDEO: नशे में धुत ब्यूटी क्वीन का एक ही झटके में छिना ताज, पूरी कहानी से आ रही है साजिश की बू!

शराब के नशे में धुत दिखी यह ब्यूटी क्वीन वीडियो वायरल होने के बाद छिन गया ताज अनायेला गारडोस ने वीडियो बनाने वाले के खिलाफ की कार्यवाई की मांग

2 min read
Google source verification
Miss Peru 2019 is stripped of her crown filmed her drunk and vomiting

VIRAL VIDEO: नशे में धुत ब्यूटी क्वीन का एक ही झटके में छिना ताज, पूरी कहानी से आ रही है साजिश की बू

नई दिल्ली। सहजता और विनम्रता किसी भी ब्यूटी क्वीन के मुख्य गुण होते हैं। यही वह दो प्रमुख पैमाने हैं जिनकी वजह से इन्हें चुना जाता है। दक्षिण अमरीकी देश पेरू में ब्यूटी क्वीन का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शराब के नशे में धुत नज़र आ रही हैं। अनायेला गारडोस को 2019 में मिस पेरू का खिताब मिला था। अनायेल का नशे में धुत होने का वीडियो वायरल होने के बाद उनसे मिस पेरू का खिताब वापस ले लिया गया। साथ ही अब वे फिलीपींस में होने वाली मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं दो VIDEO, एक में दिखी पुलिस की निष्ठा, एक में मंत्री जी की बहन...

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनायेल रिओजा शहर में नाईट पार्टी के बाद नशे में सीढ़ियों से उतरती हुई दिखाई दे रही हैं। अनायेल इसके बाद उल्टी करती हुई दिखाई दे रही हैं। 20 साल की अनायेल की शराब पीने के बाद हालत इतनी खराब हो गई थी कि वे बेड पर सही से बैठ भी नहीं पा रही थीं। एक मीडिया रपोर्ट के मुताबिक, अनायेल का यह वीडियो 2018 की मिस टीन पेरू 19 वर्षीय कैमिला कैनिकोबा ने रिकॉर्ड किया है। कैमिला मिस पेरू प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही थीं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की महिला पुलिसकर्मी जमकर नाची सपना के इस गाने पर, वीडियो हो रहा है वायरल

मिस पेरू पेजेंट की डायरेक्टर जेसिका न्यूटन इस घटना के बाद बयान जारी किया और कहा कि 'मैं समझती हूं कि नेशनल क्वीन को सबसे ज्यादा विनम्र और प्रतिबद्ध होना चाहिए। अनायेला को अपनी इमेज का ध्यान रखना चाहिए था।' कैनिकोबा ने कहा कि 'निजी तौर पर यह वीडियो शेयर करने का एकमात्र मकसद यह था कि मैं अपने दोस्त को बचा सकूं।' बता दें कि पूरी घटना के बाद अनायेला गारडोस ने beauty queen ने स्वेच्छा से अपना टाइटल छोड़ने से इंकार किया है। अनायेला ने बयान जारी किया है कि 'जिस शख्स ने मेरा वीडियो बनाया है मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। यह वीडियो मेरी मर्जी के बिना शूट किया गया है। वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति का मकसद मेरे सम्मान और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था।'

यह भी पढ़ें- सिर्फ 8 सेकंड के वीडियो ने सोशल मीडिया पर ला दिया तूफान, देखें मूसलाधार बारिश में भी कॉन्स्टेबल ने कैसे की ड्यूटी