31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती मोटरसाइकिल से चोरी हुआ मोबाइल, देखें वीडियो

On Road Theft: चोरी-चकारी के तो कई मामले देखने को मिलते हैं पर चलते हुए एक व्हीकल से दूसरे चलते व्हीकल को चलाते हुए चोरी करना आसान नहीं होता। पर इसी तरह के एक मामले का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mobile_gets_stolen_from_moving_motorcycle.jpg

Mobile gets stoeln from moving motorcycle

दुनियाभर में चोरों की कोई कमी नहीं है और न ही कमी है चोरी-चकारी के मामलों की। आए दिन ही कहीं न कहीं चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। चोरी के तरीकों की भी आजकल कोई कमी नहीं है। चोर अलग-अलग तरीकों से चोरी करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल चोरी के भी कई वीडियोज़ देखने को मिलते हैं। इसी तरह का एक और वीडियो हाल ही में शेयर किया गया जिसमें चलती मोटरसाइकिल से एक मोबाइल चोरी हो गया।


शख्स चला रहा था ब्राज़ील की सड़क पर बाइक

सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में एक मोटरसाइकिल राइडर को अपनी मोटरसाइकिल चलाते हुए पीछे कोई तरफ से दिखाया गया है। इस वीडियो में शख्स मगन होकर गूगल मैप्स पर रास्ता देखते हुआ रहा था। शख्स नॉर्मल स्पीड पर ही मोटरसाइकिल चला रहा था।

पीछे से आकर चोरी किया मोबाइल

शख्स मोबाइल पर रास्ता देखता हुआ मोटरसाइकिल आगे चला रहा था। तभी अचानक से बिना हेलमेट पहना एक शख्स पीछे से अपनी मोटरसाइकिल पर आया और दूसरे शख्स के साथ से उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- तेज़ रफ्तार में कार ने रिवर्स में दूसरी कार को ठोका, देखें वीडियो