26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का नया निशाना बना ब्राजील, हर दिन हो रही 100 से अधिक मौतें

लॉकडाउन ( Lockdown ) के बावजूद भी ब्रजील ( Brazil ) में मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अगर इसे हटा दिया गया तो यहां स्थिति और खराब हो जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Apr 25, 2020

Coronavirus

Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus ) पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट रहा है। कोरोना ने सबसे पहले वुहान ( Wuhan ) को अपना निशाना बनाया। इसके बाद इटली, ईरान, स्पेन और अमेरिका में भी इस खतरनाक वायरस ने जमकर तबाही मचाई। अब कोरोना ने ब्राजील में तांडव दिखाना शुरू कर दिया है।

ब्राजील ( Brazil ) कोरोना का नया शिकार बना है। इस वायरस ने यहां लाशें का ढेर लगा दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ यहां हर दिन कोरोना से 100 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो को देखकर हर कोई यहां कि भयावह स्थिति का अंदाजा लगा सकता है।

लॉकडाउन में एक शख्स का धंधा हो गया था चौपट, ऐसी पलटी किस्मत कि रातोंरात बन बैठा अरबपति

ब्राजील में अभी कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 45 हजार है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 29 सौ है। ऐसे हालात में भी देश के प्रेसिडेंट ने देश से लॉकडाउन ( Lockdown ) हटाने की बात कही है। मनौस में पार्के तारुमा कब्रिस्तान का एक हवाई दृश्य में देखा जा सकता है कि शव दफनाए जा रहे हैं।

इन लाशों को दफनाते समय कर्मचारी चेहरे पर मास्क ( Mask ) लगाए रहते हैं। ब्राज़ील में मनौस ( Manaus ) में कोरोना से सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। यहां कई नए कब्रिस्तान सिर्फ इसी वायरस से मारे गए लोगों के लिए बनाए गए हैं। जिसमें इनके शवों को दफनाया जा रहा है।

अमेरिका में लोगों की जिंदगी को खुशियों से गुलजार कर रही है भारतीय लड़की , जानिए कैसे

ब्राज़ील ( Brazil ) में अपनों की अंतिम विदाई में शामिल लोगों की संख्या को भी सीमित कर दिया गया है। ऐसे में लाशों को रिलेटिव्स से दूर रखकर ही विदा कर दे रहे हैं। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल इन फोटोज को देखकर हर कोई डर रहा है।