19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिनटों में सैकड़ों मच्छरों को खत्म कर देगी 273 रुपये की ये मशीन

यदि आप मच्छरों से परेशान हैं तो आप एक डिवाइस से उन्हें सैंकड़ों की संख्या में मार सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Mar 30, 2022

Mosquito Killer Machine worth Rs 273 will attract hundreds of mosquito

Mosquito Killer Machine worth Rs 273 will attract hundreds of mosquito

गर्मियों का मौसम आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इससे रात की नींद खराब हो जाती है तो परिवार के हेल्थ की चिंता बढ़ जाती है। इन मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताएंगे जो कुछ ही मिनटों में मच्छरों को खत्म कर देगा। ये ऐसी मशीन है जो मच्छरों को बाहर नहीं निकालता बल्कि घर में ही उन्हें खत्म कर देता है।

ये कौन सी है मशीन?
जिस मशीन की हम बात कर रहे हैं वो एक एलईडी सक्शन लैम्प है। ये मच्छरों से बचाव में काफी मददगार साबित हो सकता है। ये छोटी सी मशीन ब्लूटूथ स्पीकर जितना ही बड़ा है लेकिन इसका काम शानदार है। बाजार में मिलने वाले मॉस्कीटो रिपेलेंट लिक्विड हेल्थ के लिए काफी खतरनाक होते हैं लेकिन ये छोटा स डिवाइस सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाता। ये डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग साइट मीशो पर उपलब्ध है जो केवल 273 रुपये में आप खरीद सकते हैं। दाम भी कम और काम ज्यादा।

ये मशीन कैसे काम करती है?
इस मशीन की लाइटिंग मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। जैसे ही मच्छर लाइट पास आते हैं इसका उन्हें सक्शन फैन से अंदर अपनी तरफ खींच लेता है।

इसका फैन काफी पावरफुल है जो एक वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करता है। यदि आपके घर में मच्छर काफी हैं तो आप इस डिवाइस के इस्तेमाल से मच्छरों को मार सकते हैं।

इस डिवाइस के लिए पावर भी काफी कम लगता है। ऐसे में आप कम खर्च में आओने घर से मच्छरों का सफाया हो जाता है।

यह भी पढ़े - मच्छर क्या आपको ज्यादा काटते हैं? जानिए 5 वजह और इनके डंक से निजात पाने के घरेलू नुस्खे