
फोटो में कौन है मां और कौन है बेटी, बता देंगे तो मान जाएंगे आप हैं जीनियस
नई दिल्ली। दो बच्चों की मां 34 वर्षीय एंड्रिया मैल्केवस्की और उनकी 57 वर्षीय मां शेरोन गोज़ को लोग पहली नज़र में बहनें समझते हैं। एंड्रिया और शेरोन पेशे से हेयरड्रेसर हैं। उनका कहना है कि उनकी सेहत का राज़ उनके फैशन टिप्स और जिम करना है। एंड्रिया और शेरोन अपने लुक का बहुत ध्यान रखती हैं। फिट रहने के लिए एंड्रिया और शेरोन अब तक चार मैराथन में हिस्सा भी ले चुकी हैं।
एंड्रिया का कहना है कि उनकी मां को देखकर हर कोई कहता है कि वह 30 की हैं जबकि उनकी उम्र 60 पहुंच चुकी है। एंड्रिया आगे जोड़ती हैं 'मेरी मम्मी की जब कोई तारीफ करता है तो मुझे बहुत खुशी होती है। वे खुद की देखभाल करती हैं और इतनी उम्र में भी सुपर फिट रहती हैं।' एंड्रिया और उनकी मां दोनों शॉपिंग करने साथ जाते हैं। और हमेशा अपने लिए मिलती-जुलती चीजें लेते हैं जिससे वे एक जैसे दिखें। एंड्रिया कहती हैं कि 'मैं अपनी मां को देखते-देखते बड़ी हुई हूं। मैं हमेशा से उनके जैसा बनना चाहती थी। हवाई से 5 घंटे का सफर कर एंड्रिया अपनी मां से वाशिंगटन अक्सर जाकर मिलती हैं।
Published on:
28 Mar 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
