
melissa sloan
शौक बड़ी चीज है, आपने यह सुना होगा। किसी को खाने तो किसी को घुमने का शौक होता है। किसी को अच्छा खाने का तो किसी को फैशन का शौक होता है। ये लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। अपने कई अजीबोगरीब शौक के बारे सुना और पढ़ा होगा। आप आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जो है जो अजीबोगरीब शौक के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है। हम बात कर रहे है 7 बच्चों की मां की। इस महिला के पूरे शरीर टैटू ही टैटू बने हुए है। 45 साल की मेलिसा स्लोआन अब एक और काम करना चाहती है। उम्र के इस पड़ाव में भी वह अपने शरीर पर टैटू बनवाना चाहती है। आइए जानते है मेलिया के शौक और उनके बारे में।
7 बच्चों की मां का अजीबोगरीब शौक
45 वर्षीय मेलिसा स्लोआन वेल्स की रहने वाली है। 7 बच्चों की मां मेलिया ने सिर से लेकर पैर तक शरीर पर टैटू बनवाया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी वो अभी भी अपने शरीर पर टैटू बनवाना चाहती हैं। टैटू को लेकर उनकी ऐसी दीवानी है कि वह 80 सालों तक टैटू बनवाना चाहेगी।
20 साल में बनवाया था पहला टैटू
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक मेलिसा 20 साल की उम्र में पहला टैटू बनवाया था। इसके बाद से वह अपने शरीर को कैनवस की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। उन्होंने कई ऐेसे टैटू गुदवा रखे है जो दूसरो का आकर्षत करते है। मेलिया ने बताया कि जब वह घर से बाहर निकलती है तो आज भी बहुत से लोग घूरते है।
यह भी पढ़ें- अजीबोगरीब शौक! महिला ने किचन में पाल रखे हैं 50 चूहे, बच्चों की तरह रखती है ख्याल
शरीर पर टैटू को लेकर करते है सवाल
मेलिसा ने एक इंटरव्यू में बताया कि बहुत लोग तो उनके टैटू की तारीफ करते हैं। वहीं कुछ लोग सवाल करते हैं कि उन्होंने आखिर इतने सारे टैटू क्यों बनवा लिए। उन्होंने अपने शरीर के साथ ऐसा क्यों किया। वह एक बार मेले में गई थीं तो वहां पर मुझे देखने के लिए बहुत सारे लोग जमा हो गए। ऐसा लग रहा था जैसे मैं कोई सेलिब्रिटी हूं।
यह भी पढ़ें- ये झील है बेहद खतरनाक, जो संपर्क में आया बन गया पत्थर
Updated on:
01 May 2022 09:06 am
Published on:
24 Apr 2022 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
