26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर से पैर तक पूरे शरीर पर बनवाए टैटू, अब करना चाहती है ये काम

इस दुनिया में बहुत सारे लोग अपनी अजीबोगरीब शौक के लिए जानते जाते है। ये लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। इन दिनों एक महिला काफी चर्चा में है। साल बच्चों की मां ने अपने पूरे शरीर पर टैटू बना रखे है। 45 वर्षीय इस महिला का अभी मन नहीं भरा है।

2 min read
Google source verification
melissa sloan

melissa sloan

शौक बड़ी चीज है, आपने यह सुना होगा। किसी को खाने तो किसी को घुमने का शौक होता है। किसी को अच्छा खाने का तो किसी को फैशन का शौक होता है। ये लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। अपने कई अजीबोगरीब शौक के बारे सुना और पढ़ा होगा। आप आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जो है जो अजीबोगरीब शौक के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है। हम बात कर रहे है 7 बच्चों की मां की। इस महिला के पूरे शरीर टैटू ही टैटू बने हुए है। 45 साल की मेलिसा स्लोआन अब एक और काम करना चाहती है। उम्र के इस पड़ाव में भी वह अपने शरीर पर टैटू बनवाना चाहती है। आइए जानते है मेलिया के शौक और उनके बारे में।

7 बच्चों की मां का अजीबोगरीब शौक
45 वर्षीय मेलिसा स्लोआन वेल्स की रहने वाली है। 7 बच्चों की मां मेलिया ने सिर से लेकर पैर तक शरीर पर टैटू बनवाया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी वो अभी भी अपने शरीर पर टैटू बनवाना चाहती हैं। टैटू को लेकर उनकी ऐसी दीवानी है कि वह 80 सालों तक टैटू बनवाना चाहेगी।

यह भी पढ़ें- महिला का मुंह खुलते ही दंग रह जाते हैं लोग, एक बार में खा जाती है पूरा बर्गर



20 साल में बनवाया था पहला टैटू
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक मेलिसा 20 साल की उम्र में पहला टैटू बनवाया था। इसके बाद से वह अपने शरीर को कैनवस की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। उन्होंने कई ऐेसे टैटू गुदवा रखे है जो दूसरो का आकर्षत करते है। मेलिया ने बताया कि जब वह घर से बाहर निकलती है तो आज भी बहुत से लोग घूरते है।

यह भी पढ़ें- अजीबोगरीब शौक! महिला ने किचन में पाल रखे हैं 50 चूहे, बच्चों की तरह रखती है ख्याल



शरीर पर टैटू को लेकर करते है सवाल
मेलिसा ने एक इंटरव्यू में बताया कि बहुत लोग तो उनके टैटू की तारीफ करते हैं। वहीं कुछ लोग सवाल करते हैं कि उन्होंने आखिर इतने सारे टैटू क्यों बनवा लिए। उन्होंने अपने शरीर के साथ ऐसा क्यों किया। वह एक बार मेले में गई थीं तो वहां पर मुझे देखने के लिए बहुत सारे लोग जमा हो गए। ऐसा लग रहा था जैसे मैं कोई सेलिब्रिटी हूं।

यह भी पढ़ें- ये झील है बेहद खतरनाक, जो संपर्क में आया बन गया पत्थर