28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां और बेटे की जोड़ी पहनती है एक जैसे कपड़े, लोग करते हैं इनके फैशन को सलाम

हर जगह एक जैसे कपडे पहनते हैं ये लोग लोग इन्हें देखकर हो जाते हैं हैरान

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 23, 2019

mother son

सोशल मीडिया पर मां और बेटे की एक ऐसी जोड़ी तहलका मचा रही है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल ये मां बेटे जहां भी कहीं जाते हैं ये हमेशा एक जैसे कपड़े ही पहनते हैं जिन्हें देखने के बाद आपको यकीन कर पाना बेहद ही मुश्किल होगा।  

mother son

इस मां बेटे का नाम एपाथ्रापोल और ली पुइंगबुनप्राक है और ये कहीं भी जाते हैं तो एक जैसे कपड़े ही पहनते हैं।  

mother son

दरअसल ये मां बेटे की जोड़ी थाईलैंड के बैंकॉक में रहती है।  

mother son

करीब 6 साल पहले इन लोगों ने मैचिंग कपड़े पहनने शुरू किए थे।  

mother son

आपको बता दें कि हाय मैगजीन के एडिटर रह चुके पाथ्रापोल फैशन के बहुत बड़े जानकार हैं।