24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP की यह विधायक दे रही हैं दसवीं की परीक्षा, पढ़ाने के लिए बेटी को बनाया गुरु

मध्यप्रदेश की एक तेज तर्रार महिला विधायक ने इसी उक्ति को सार्थक करते हुए इस वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा देने का निर्णय किया है। यह सुनने में भले ही आश्चर्यजनक लग सकता है परन्तु यह सत्य है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 21, 2020

ram_bai_exam.jpg

कहते हैं पढ़ाई की कोई उम्र और वक्त नहीं होता। मध्यप्रदेश की एक तेज तर्रार महिला विधायक ने इसी उक्ति को सार्थक करते हुए इस वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा देने का निर्णय किया है। यह सुनने में भले ही आश्चर्यजनक लग सकता है परन्तु यह सत्य है। दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक राम बाई इन दिनों राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा दे रही हैं। दमोह के शासकीय जेपीवी स्कूल में राज्य ओपन परीक्षा चल रही है और इस दौरान लोगों ने जब राम बाई को परीक्षा देते देखा तो वे अचरज में पड़ गए।

अगर आपको भी आते हैं ये डरावने सपने तो पक्का यह बीमारी हो सकती है

आज इन उपायों को करने से शीघ्र होगा विवाह, ध्यान रखें ये सावधानियां

स्कूल स्टॉफ ने सोचा, वह एग्जाम व्यवस्था का जायजा लेने आई हैं
सबसे बड़ा आश्चर्य तो वहां के स्टाफ को हुआ। विधायक को देखकर उन्हें लगा कि वह परीक्षा व्यवस्था का मुआयना करने आई है, परन्तु जब उनके एग्जाम देने की बात पता चली तो वहां मौजूद हर कोई अचरच में पड़ गया। उल्लेखनीय है कि राम बाई की गिनती तेजतर्रार विधायकों में होती है।

स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षा 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चल रही है, इसमें पथरिया विधायक राम बाई भी कक्षा दसवीं की परीक्षा दे रही हैं। राज्य ओपन बोर्ड द्वारा उन लोगों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जो कई वर्षो पहले पढ़ाई छोड़ चुके होते हैं।

विधायक ने कहा, पढ़ाई छूटने की मन में होती थी पीड़ा
जब इस बारे में विधायक राम बाई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा इस बात की मन में पीड़ा रहती थी कि मैं अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई, इस पीड़ा को मेरी बेटी ने समझा और वर्षों पहले अधूरी छूटी पढ़ाई को पूरा करने के लिए कहा। वर्तमान में तो बेटी ही गुरु बन गई है। मैं दसवीं के पेपर दे रही हूं और परीक्षा पास करने के लिए घंटों पढ़ाई भी करती हूं, यह बेटी की वजह से हो पा रहा है।