
MRI report of pug dog surfaced photo goes viral
नई दिल्ली: जिस तरह लोग अपने बच्चों से प्यार करते हैं, ठीक उसी तरह दुनिया में डॉग से प्यार करने वालों यानि डॉग लवर्स की कमी नहीं है। डॉग की कई ब्रीड होती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फेमस ब्रीड 'पग' ( Black Pug ) है। नहीं समझे? वही वोडाफोन वाला कुत्ता। जी हां, वो पग ब्रीड है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये डॉग अंदर से कैसा दिखता है? शायद नहीं, लेकिन आप देखना चाहते हैं तो चलिए दिखाते हैं आपको।
दरअसल, एक्टर और कॉमेडियन एंडी रिचर ने एक MRI स्कैन शेयर किया। ये MRI स्कैन ( MRI Scan ) किसी और का नहीं बल्कि, उनके डॉग पग का है। फिर क्या था यहां से ये फोटो वायरल हो गई। हर कोई इस तस्वीर को देखने में लग गया। एंडी ने वैसे तो फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर 18 दिसंबर 2019 को शेयर किया था, लेकिन बीते दिनों ये अचानक वायरल होने लगी। हर कोई इस फोटो को देखने के लिए ट्विटर पर टूट गया। लोग इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
अब तक इस फोटो को 16 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। साथ ही 1 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं। वहीं इस फोटो पर कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं। आपको बताते चलें कि 'पग' ब्रीड की शुरुआत चीन से हुई थी। वहीं लगभग 300 साल पहले इन्हें यूरोप में ले जाया गया। यही नहीं रानी विक्टोरिया को भी पग ब्रीड के डॉग काफी पसंद थे। इनकी औसत उम्र 12 से 15 साल की होती है। साथ ही ये स्वभाव से थोड़े आलसी भी होते हैं।
Published on:
09 Jan 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
