नई दिल्ली। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) में हैं। वे साउथ कश्मीर में विक्टर फोर्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ट्रेनिंग के दौरान जवानों के साथ वॉली बॉल खेलते ( MS Dhoni playing volley ball ) नजर आएं। वॉली बॉल खेलते हुए माही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( viral video ) हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रह हैं।