
muhammed ikram
इंसान के अंदर अगर कुछ करने क जज्बा हो तो उसके कुछ भी असंभव नहीं है। कितने भी मुश्किल हालात हो उसको अपने लक्ष्य से वंचित कोई नहीं कर सकता है। आज आपको ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी काबिलियत की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के मोहब्बत इकराम के दोनों हाथ नहीं है। इसके बावजूद वह स्नूकर का खिलाड़ी है। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे है। इकराम ठुड्डी की मदद से स्नूकर खेलकर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे है।
खूब देखा जा रहा है वीडियो
पाकिस्तान के मोहब्बत इकराम के इस टैलेंट के के चर्चे दुनिया में हो रहे है। इकराम दुनिया के पहले स्नूकर खिलाड़ी है जो अपनी ठुड्डी का इस्तेमाल कर इस खेल को खेलता है। इकराम के दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद वह अपनी ठुड्डी से यह गेम खेल रहा है। हाल ही में उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब प्रांत के फैसलाबाद के नजदीकी शहर के ‘ब्लैक पॉट स्नूकर क्लब’ का है।
दूसरों को दी चुनौती
इकराम का कहना है कि दुनिया में कोई भी अपनी ठुड्डी से स्नूकर नहीं खेलता है। मैं अपनी काबलियत के साथ अपने देश का नाम रौशन करना चाहता हूं। उन्होंने आगे बताया कि मैं दूसरों को चुनौती देता हूं कि वे आएं और इस अंदाज में मेरे साथ स्नूकर खेलें। आपको बता दें कि उनकी आम जिंदगी में भी बहुत सी चुनौतियां है। उनके लिए खुद नहाना और खाना काफी मुश्किल होता है। उनका कहना है कि जब आपके पास हाथ होते हैं तो आप काम कर सकते है। लेकिन जब आपके पास हाथ ना हों तो काम करना मुश्किल हो जाता है। लोग ठुड्डी से स्नूकर खेलने वाली उनकी कला की तारीफ कर रहे हैं।
Published on:
01 Oct 2020 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
