18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मी ने दी कोरोना को मात, कहा- वर्दी ने दी लड़ने की ताकत

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि कोरोना संक्रमित पुलिसवाला ठिक हो कर घर लौट आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 14, 2020

mumbai_cop.jpg

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) भी हुआ था। वीडियो में एक पुलिस वाला एम्बुलेंस के अंदर घुसते नजर आ रहा था। जो की कोरोना (coronavirus) संक्रमित है। पुलिसकर्मी (Police man) गाड़ी के अंदर जाने से पहले लोगों से कहता है, 'मेरे दोस्त चिंता मत करो, मैं जल्द लौटूगां। अब ये पुलिस वाला कोरोना को हरा कर लौट आया है।

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इस पल का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। जिसके कैप्सन में लिखा है कि 'हमारा 29 वर्षीय फ्रंटलाइन वॉरियर, वापस आ गया है। वे जल्द ही ड्यूटी पर रिपोर्ट करना चाहता है।

बता दें कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि ये पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारा 29 वर्षीय फ्रंटलाइन वॉरियर, कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।

बता दें देश में कोरोना का सबसे ज्यादा उसर महाराष्ट्र में ही पड़ा है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक अबतक 25,922 लोग वायरस से ग्रसित हैं। वहीं 975 लोगों की जान जा जुकी है।