
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) भी हुआ था। वीडियो में एक पुलिस वाला एम्बुलेंस के अंदर घुसते नजर आ रहा था। जो की कोरोना (coronavirus) संक्रमित है। पुलिसकर्मी (Police man) गाड़ी के अंदर जाने से पहले लोगों से कहता है, 'मेरे दोस्त चिंता मत करो, मैं जल्द लौटूगां। अब ये पुलिस वाला कोरोना को हरा कर लौट आया है।
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इस पल का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। जिसके कैप्सन में लिखा है कि 'हमारा 29 वर्षीय फ्रंटलाइन वॉरियर, वापस आ गया है। वे जल्द ही ड्यूटी पर रिपोर्ट करना चाहता है।
बता दें कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि ये पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारा 29 वर्षीय फ्रंटलाइन वॉरियर, कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
बता दें देश में कोरोना का सबसे ज्यादा उसर महाराष्ट्र में ही पड़ा है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक अबतक 25,922 लोग वायरस से ग्रसित हैं। वहीं 975 लोगों की जान जा जुकी है।
Published on:
14 May 2020 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
