9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उबर कैब में 2 महिलाओं में मारपीट, पत्रकार पर हमला, बाल नोंचे किया घायल

उबर की पूल सिस्टम से बुक कराई कैब में जब मैं बैठीं तो कैब में एक महिला शुरू से ही गुस्से में दिख रही थी।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 26, 2018

mumbai woman journalist attacked in uber pool cab by fellow passenger

उबर कैब में 2 महिलाओं में मारपीट, पत्रकार पर हमला, बाल नोंचे किया घायल

नई दिल्ली। मुंबई में एक महिला पत्रकार के साथ उबर के शेयर कैब में मारपीट का एक कथित मामला सामने आया है। कुछ दिनों से मोबाइल ऐप्प कैब और टैक्सी में होने वाली आपत्तिजनक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में मुंबई से उबर कैब्स में दो महिलाओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शेयरिंग कैब में हुई, जहां साथी महिला यात्री ने एक महिला पत्रकार पर हमला कर उसे घायल कर दिया। महिला पत्रकार का नाम उष्नोता पॉल है। घटना के बाद उष्नोता ने मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

journalist attacked in
uber pool cab
by fellow passenger" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/26/ml_3010504-m.jpg">

पीड़िता ने जानकारी देते बताया कि, घटना मुंबई के लोअर परेल इलाके में हुई थी। उष्नोता ने बताया कि, " उबर की पूल सिस्टम से बुक कराई कैब में जब मैं बैठीं तो कैब में एक महिला शुरू से ही गुस्से में दिख रही थी। वह ड्राइवर पर चिल्लाने लगी और बोली कि उसने सबसे अधिक पैसा दिया है, फिर भी उसे सबसे अंत में ड्रॉप किया जा रहा है। जब मैंने बीचबचाव की कोशिश की तो मेरे साथ मारपीट की गई।" इस पर उष्नोता ने रूट के बारे में महिला को समझाने की कोशिश की थी। इस पर आरोपी महिला ने उनके साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी थी। महिला पत्रकार ने बताया कि आरोपी ने ऐसे-ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया कि वह सार्वजनिक तौर पर उसे न तो लिख सकती हूं और न ही सार्वजनिक तौर पर बता सकती हूं।

उष्नोता के मुताबिक, उनके शांत होने के बाद भी आरोपी महिला उसे उकसाने की कोशिश करती रही। जब आरोपी की फोटो लेने की कोशिश की गई तो उसने फोन तोड़ देने की धमकी दी। उष्नोता के मुताबिक, आरोपी महिला ने उनके बाल नोंच लिए और चेहरे और हाथ पर भी नाखून मारे। इस घटना में वह घायल हो गईं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की थी। घटना के बाद उष्नोता कैब से उतर कर सीधे लोअर परेल थाने पहुंचीं। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उनका ढाढस बंधाया और फिर शिकायत दर्ज की। उबर ने ट्वीट कर रहा है कि वह मामले पर काम कर रही है और पीड़ित महिला से ईमेल पर संपर्क करेगी। उष्नोता ने ट्वीट कर कहा कि उबर आरोपी की पहचान में मुंबई पुलिस की मदद नहीं कर रही है।