24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बात करते हुए अचानक सो जाते हैं गांव वाले, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा सके राज

Mysterious kazakhstan Village : स्कूल में सो गए थे बच्चे, तब पहली बार सामने आया था ये मामला स्लीपिंग डिसआर्डर से परेशान हैं लोग, नहीं पता चली सटीक बीमारी

2 min read
Google source verification
sleeping.jpg

Mysterious kazakhstan Village

नई दिल्ली। लोगों को नींद आना या थकान की वजह से झपकी आना एक स्वभाविक बात है। मगर किसी से बातचीत करते हुए अचानक से सो जाना (sleeping), ये बात आपको थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन ये सच है। ऐसा कजाकिस्तान (kazakhstan) के एक गांव के लोग करते है। उनके ऐसा करने के पीछे क्या राज है इसे वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा सके हैं।

खेत की खुदाई में मिली अंग्रेजों की तोप, 50 टन है इसका वजन

बताया जाता है कि कजाकिस्तान के कलाची गांव में लोग कभी भी सो जाते हैं। उनका यूं सो जाना लोगों को हैरान कर देता है। हैरानी की बात यह है कि जब ये लोग सोकर उठते हैं तो फिर उन्हें कुछ याद नहीं रहता है। साथ ही जागने के बाद कुछ अजीबो-गरीब बातें करने लगते हैं। कलाची गांव का ये मामला पहली बार साल 2010 में सामने आया था। बताया जाता है कि उस समय कुछ बच्चे अचानक स्कूल में गिर गए थे और सोने लगे थे।

वैज्ञानिकों ने इस गांव के लोगों पर रिसर्च की। उन्होंने इसकी वजह जानने की कोशिश की, लेकिन खास कामयाबी नहीं मिली। हालांकि कुछ शोध के अनुसार अचानक सो जाना ये एक तरह का स्लीपिंग डिसआर्डर है। कलाची गांव में यूरेनियम की कई खानें हैं। यूरेनियम से निकलने वाली गैस शरीर पर काफी बुरा असर डालती है। इस गैस से लोग बेहोश तक हो सकते हैं। यही वजह है कि लोगों को ज्यादा नींद आती है। वे इससे बचने के लिए गांव से पलायन कर रहे हैं।