24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagaland सरकार ने राज्य में कुत्तों के मीट की बिक्री पर लगाया रोक, धड़ल्ले से चलती थी अवैध तस्करी

नागालैंड(Nagaland) सरकार ने शुक्रवार को राज्य में कुत्तों के मांस (Nagaland bans dog meat) की बिक्री पर रोक लगा दिया है। अब राज्य में कुत्तों के कच्चे और पके दोनों मांस नहीं बिकेगें  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jul 03, 2020

sale_of_dog_meat.jpg

नई दिल्ली। नगालैंड सरकार (Nagaland Government) ने आज यानी 3 जुलाई को राज्य में राज्य में कुत्तों के मांस की बिक्री पर रोक लगा दिया है। नागालैंड के मुख्य सचिव तेमजेन तॉय (Temjen Toy) घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य में कुत्तों के कच्चे और पके दोनों मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

PM मोदी गुरु पूर्णिमा पर देंगे वीडियो संदेश, राष्ट्रपति करेंगे 'धर्म चक्र दिवस' का उद्घाटन

तेमजेन तॉय (Temjen Toy) ने इसके बाद ट्वीट करते हुए राज्य के मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए समझदारी भरे फैसले की सराहना भी की है। तेमजेन ने अपने ट्वीट में बीजेपी सांसद मेनका गांधी और नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो को टैग किया है।

क्यों लगा बैन?

दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर दीमापुर के बाजारों में बिकने वाले कुत्तों का फोटो वायरल हुआ था। जिसके बाद लोगों ने इस पर लोगों ने नाराजगी भी जताई थी। जिसके बाद नगालैंड सरकार (Nagaland Government) ने कुत्‍तों की खरीद-फरोख्‍त और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया।

चीन का वो खुफिया शहर, जिसे लाखों लोगों ने हाथों से खोदकर बनाया, Atom Bomb से भी नहीं कोई खतरा !

बता दें नागालैंड ( Nagaland ) में कुत्तों का मांस बड़े चाव से खाया जाता है। इसलिए असम से कुछ लोग कुत्ते बस्तों में भरकर नगालैंड बेचने के लिए ले जाते हैं। इस प्रक्रिया में अनेक कुत्ते मारे जाते हैं। बस्तों में भरने के कारण यह दम घुटकर मर जाते हैं।