नई दिल्ली। वैसे तो हाथी के विशाल कद-काठी को देख जंगल के ज्यादातर जानवर उससे डरते हैं। मगर चीते को शिकारी माना जाता है। तभी तो हाथी पर घात लगाकर हमला करने के मकसद से चीता झाड़ियों के बीचे छिपा बैठा नजर आया। हाथी ठीक उसके आगे बेखबर होकर टहल रहा था। ये घटना नागरहोल रिसर्व की है। इस मोमेंट को वहां मौजूद पर्यटक ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। जब वीडियो को जूम किया गया तो देखा कि चीता चुपके से हाथी के पीछे बैठा है। हालांकि इसके बाद क्या हुआ ये वीडियो में नहीं है। इस वीडियो क्लिपिंग को देख लोगों की सांसें थम-सी गई। क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं हाथी, चीते का शिकार न बन गया हो।