
नागपुर में चायविला के आजकल बड़े चर्चे हैं जो देखो वही वहां की चाय और उसके मालिक नितिन की बात करता है।दरअसल ये दुकान कोई आम चाय की दुकान नहीं है। नितिन ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर लगभग 5 साल एक कंपनी में काम किया और नितिन का पैकेज भी 15 लाख का था लेकिन नितिन का मन उस कार्पोरेट जॉब से खुश नहीं था। वो कुछ अलग करना चाहता थे।
Published on:
21 Apr 2018 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
