13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Girlfriend Day 2020: आज है गर्लफ्रेंड डे, जानिए क्यों किया जाता है सेलिब्रेट?

हर साल 1 अगस्‍त को National Girlfriend Day मनाया जाता है। इस दिन जिनके गर्लफ्रेंड (Girlfriend ) हैं वे थोड़ा-सा वक्‍त निकालकर इसे जरूर सेलिब्रेट करते हैं। वैसे गर्लफ्रेंड डे (Girlfriend Day) की तरह बॉयफ्रेंड डे (Boyfriend Day) होता है। जिसे हर साल 3 अक्‍टूबर को मनाया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Aug 01, 2020

National Girlfriend Day

National Girlfriend Day

नई दिल्ली: नेशनल गर्लफ्रेंड डे (National Girlfriend Day) हर साल 1 अगस्‍त को मनाया जाता है। इस दिन जिनके गर्लफ्रेंड (Girlfriend ) हैं वे थोड़ा-सा वक्‍त निकालकर इसे जरूर सेलिब्रेट करते हैं। वैसे गर्लफ्रेंड डे (Girlfriend Day) की तरह बॉयफ्रेंड डे (Boyfriend Day) होता है। जिसे हर साल 3 अक्‍टूबर को मनाया जाता है।

नेशनल गर्लफ्रेंड डे(National Girlfriend Day) का इतिहास

गर्लफ्रेंड डे (National Girlfriend Day) को लेकर को कोई लिख‍ित तथ्‍य नहीं हैं ये पहली बार किसने मनाया था। लेकिन साल 2004 में पहली बार गर्लफ्रेंड डे (National Girlfriend Day) का जिक्र हुआ हुआ था। एक luxury website की मालकिन सुसान का कहना है कि उसने 2004 में एक दूसरे के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए गैल पल्स ने इस दिन को पहली मनाया था। हालांकि इसका कोई आधिकारिक प्रमाण नहीं है। वहीं कुछ लोग कहके हैं कि लेखिका कैथलीन लैंग और एलिजाबेथ बटरफील्‍ड की किताब 'गर्लफ्रेंड्स गेटावे' ('Girlfriend Gateway') के प्रमोशन के दौरान गर्लफ्रेंड डे मनाने की शुरुआत हुई थी। ये किताब साल 2002 में पब्‍लिश हुई थी।

कैसे मनाए गर्लफ्रेंड डे?

अगर आपकी जिंदगी में कोई बेहद खास है, जिसके साथ आप अपना ज्‍यादातर टाइम स्‍पेंड करना चाहते हैं और जिसके लिए कुछ खास करना चाहती हैं तो गर्लफ्रेंड डे (National Girlfriend Day) से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता। जब आपके घरवाले और यहां तक क‍ि दोस्‍त भी आपको समझ नहीं पाते खासकर क‍िसी मुश्किल वक्‍त में तब वह गर्लफ्रेंड ही होती है जो आपको समझती है। वो हर कदम पर आपकी साथ देती है।

ऐसे में इस दिन आप अपने साथी के लिए कुछ स्‍पेशल जरूर करना चाहिए। आप उसे गिफ्ट दे सकते हैं या फिर उसे कहीं डेट पर ले जा सकते हैं। लेकिन इन दिनों कोरोना के चलते बेहतर आप घर पर ही गर्लफ्रेंड डे (National Girlfriend Day) मनाएं।