
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से हुए इस लॉकडाउन की में सब कुछ ठप्प पड़ा हुआ है। रेल, बस, सिनेमा सब बंद है। लोग अपने -अपने घरों में बंद है। सरकार लोगों से सोशल डिस्टेनस बनाने की अपील भी कर रही है।डॉक्टरों ने भी इस वायरस से छुटकारा पाने के लिए सोशल डिस्टोंसिंग (Social Distancing) को ही कारगर बताया है। लेकिन कुछ लोग इस लॉकडाउन में भी अपने कमाल के आइडिया से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं वो भी सोशल डिस्टोंसिंग के साथ।
दरअसल मामला आयरलैंड के Cork का है। यहां के रहने वाले Scott Duggan ने सोशल डिस्टोंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए अपने पड़ोसियों के साथ एक बेहतरीन फिल्म देखी। ऐसे उन्होंने एक प्रोजेक्टर की मदद से किया। Scott ने प्रोजेक्टर की मदद से गली के घर की एक दीवार पर Gentlemen Prefer Blondes फिल्म चलाई और सॉउन्ड कि दिक्कत ना हो इसलिए एफएम रेडियो ब्रॉडकास्ट किया। इसके बाद उनके सभी पड़ोसियों ने उनके साथ फिल्म का आंनद उठाया।
Scott Duggan के एक पड़ोसी Clare Keogh ने इस दौरान की कुछ तस्वीरे ट्वीटर पर शेयर भी कि है। उन्होंने इन खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि ‘मेरे पड़ोसी @scottduggan के कमाल काे आइडिया की वजब से हम सबने एक साथ फिल्म देखी। उन्होंने हमारी छत से एक क्लासिक फिल्म का प्रोजेक्शन गली के घर की एक दीवार पर किया। उन्होंने हमारा अकेलापन दूर किया। Scott Duggan का ये कारनामा लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Published on:
09 Apr 2020 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
