
किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के लिए 2 साल की जेल, जानें भारत में ड्रग्स को लेकर क्या हैं नियम
नई दिल्ली: जान-माने बिजनेसमैन और आईपीएल ( IPL ) क्रिकेट टीमकिंग्स इलेवन पंजाब ( Kings eleven punjab ) के मालिक नेस वाडिया ( ness wadia ) को एयरपोर्ट पर ड्रग्स लेकर जाना महंगा पड़ गया और इसकी वजह से उन्हें जापान की एक अदालत ने दो साल जेल की सजा सुनाई है। बता दें कि नेस वाडिया पहले भी प्रीती जिंटा को लेकर विवादों में रह चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक़ नेस वाडिया ने जापान यात्रा के दौरान 25 ग्राम ड्रग्स अपने पास रखा हुआ था जिसकी वजह से उन्हें जापान एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, वाडिया अब जापान से लौटकर भारत में आ चुके हैं।
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक़ इस मामले में नेस को कुछ दिन जापान में ही काटने पड़े थे। जापान में नेस वाडिया ने कितने दिन जेल में बिताए थे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है लेकिन जापान के सपोरो जिले की कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी। जानकारी के मुताबिक़ नेस वाडिया की ये सजा 5 साल तक के लिए स्थगित है।'
नेस वाडिया एक जाने माने बिजनेसमैन हैं और कारोबार की दुनिया में उनके वाडिया ग्रुप का बड़ा नाम है। वाडिया ग्रुप की कुल संपत्ति तकरीबन 13.1 डॉलर है। जानकारी के मुताबिक़ नेस वाडिया जापान के होक्काइदो आईलैंड के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए गए थे। जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से 25 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई थी। जानकारी के मुताबिक़ नेस वाडिया छुट्टियां मनाने के लिए जापान गए थे लेकिन फिर इस घटना के बाद वो वापस लौट आए और दुबारा जापान नहीं गए।
आपको बता दें कि भारत में भी ड्रग्स रखने को लेकर कई क़ानून बने हुए हैं जिनमें अगर आपके पास से ड्रग्स बरामद होता है तो छोटी मात्रा - 6 महीने या सश्रम कारावास की सजा, और 10,000 रुपये जुर्माना होता है। ज्यादा मात्रा में ड्रग्स रखने पर 1 लाख जुर्माना, 10 साल सश्रम कारावास की सजा भुगतनी पड़ सकती है।
Published on:
30 Apr 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
