10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर भाई को राखी भी नहीं बांध पाई, लेकिन फांसी लगाने से पहले कलाई पर लिख गई ऐसी बात..रो पड़ेंगे आप

आत्महत्या के समय नरिंदर घर पर अकेली थी, उसके पिता प्रेम सिंह और मां सुरजीत कौर दुकान पर थे।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Aug 27, 2018

suicide

रक्षाबंधन पर भाई को राखी भी नहीं बांध पाई, लेकिन फांसी लगाने से पहले कलाई पर लिख गई ऐसी बात..रो पड़ेंगे आप

नई दिल्ली। रविवार को देश-विदेश में भाइयों और बहनों का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन काफी धूमधाम से मनाया गया। लेकिन पंजाब के गुरदासपुर में एक परिवार ऐसा भी है, जहां इस पावन पर्व के दिन खुशियों के बजाए मातम छा गया। रक्षाबंधन के दिन एक भाई की बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और अपनी जीवनलीला को खत्म कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम नरिंदर कौर (27) था, जो सावन के शुरू होने पर मायके आई हुई थी। नरिंदर का भाई आर्मी में है और काम की वजह से घर नहीं आ पाया था। नरिंदर मायके के पास ही रहने वाले अपने चचेरे भाई के पास राखी बांधने के लिए गई, लेकिन वो भी घर पर नहीं था।

चाचा के घर से लौट कर आई नरिंदर अपने कमरे में जाकर पंखे पर फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नरिंदर के घर वालों ने बताया कि उसकी शादी इसी साल 4 अप्रैल को मुकेरियां के एक युवक से हुई थी। नरिंदर ने अपनी कलाई पर पंजाबी भाषा में सुसाइड नोट भी लिखा था। वह अपने ससुराल वालों से काफी दुखी थी। नरिंदर के ससुराल वाले उस पर दहेज का दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं वे दहेज न मिलने की स्थिति में तलाक की भी धमकी दिया करते थे। नरिंदर ने अपनी कलाई पर सुसाइड नोट लिखा- ''ससुराल वाले 15 लाख रुपये कैश और गाड़ी की मांग कर रहे हैं। अगर उनकी मांग पूरी नहीं की तो उसे तलाक दे दिया जाएगा।'' जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या के समय नरिंदर घर पर अकेली थी, उसके पिता प्रेम सिंह और मां सुरजीत कौर दुकान पर थे। किसी काम से प्रेम सिंह घर आए तो उन्होंने अपनी बिटिया को आवाज़ लगाई, लेकिन नरिंदर का कोई जवाब नहीं मिला। जब वे नरिंदर के कमरे में गए तो वह फांसी पर लटकी हुई मिली। नरिंदर ने पंखे पर चुन्नी बांधकर फंदा तैयार किया था। पिता ने तुरंत चाकू से चुन्नी काटकर उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने नरिंदर को मृत घोषित कर दिया।

पूरे मामले में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नरिंदर के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के पिता और मां के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल अभी इस पूरे मामले में किसी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं मिली है।