9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatron Ke Khiladi: Nia Sharma ने जीता खतरों के खिलाड़ी का खिताब, देखें उनकी Winning तस्वीरें

टीवी का पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) शो की ट्रॉफी को एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने नाम किया है। निया (Nia Sharma) ने सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए इस खिताब को जीता है।

3 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Aug 31, 2020

nia_sharma_won_the_title_of_khatron_ke_khiladi_made_in_india.jpg

Nia Sharma won the title of Khatron Ke Khiladi Made In India

नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) लोगों को काफी पसंद है। हर सीजन में खतरनाक स्टंट (Dangerous stunts) से खतरों के खिलाड़ी खूब धमाल मचाता है। इस बार भी शो में जबरदस्त स्टंट देखने को मिले। इस बार खतरों के खिलाड़ी का स्पेशल सीजन मेड इन इंडिया टेलीकास्ट(Made in India Telecast) हुआ था। इस शो की ट्रॉफी को एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने नाम किया है। निया (Nia Sharma) ने सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए इस खिताब को जीता है।

खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) सीजन 10 का खिताब हाल ही करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने जीता था। ऐसे में निया शर्मा द्वारा मेड इन इंडिया का खिताब जीतने से शो में गर्ल पावर देखने को मिली है। Khatron Ke Khiladi-Made In India का ग्रेंड फिनाले रविवार को हुआ था। खिताब जीतने के बाद निया शर्मा ने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। निया ने कैप्शन में लिखा, खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया जीत गई। थैक्यूं कलर्स चैनल इस खूबसूरत अपोर्चनिटी के लिए।

निया शर्मा (Nia Sharma) के खिताब जीतने पर उन्हें सेलेब्स के साथ-साथ फैंस ने भी बधाई दी। ग्रैंड फिनाले में निया शर्मा और करण वाही के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। कुछ ही सेकंड्स के फासलों से निया शर्मा ने Khatron Ke Khiladi-Made In India का खिताब जीता।

खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) मेड इन इंडिया के फाइनल राउंड में निया शर्मा और करण वाही के अलावा अली गोनी, जैस्मिन भसीन और भारती सिंह थे। आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया को इंडिया में ही फिल्माया गया था। रोहित शेट्टी ने इस शो अपनी टीम के साथ मुंबई फिल्म सिटी में शूट किया था। जबकि इससे पहले के सारे सीजन बाहर देश में ही शूट हुए थे।

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें हाल ही में निया एकता कपूर के नागिन सीरियल में दिखी थीं। हालांकि कोरोना के कारण इस शो जल्द ही ऑफ एयर करना पड़ा। लेकिन अब खबरें हैं कि निया शर्मा बिग बॉस 14 में नजर आ सकती हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है।