13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के ऐसे 9 नेता जिन्होंने अपनी सादगी से दुनिया को प्रभावित किया

लाल बहादुर शास्त्री अपनी साधारण जीवन शैली के लिए जाने जाते थें अटल बिहारी वाजपेयी की सादगी ही उनकी पहचान थी ए पी जे अब्दुल कलाम की साधारण जीवन के लिए जाने जाते हैं

3 min read
Google source verification
pic

नई दिल्ली। देश में कई ऐसे नेता हैं जो राजनीतिक चकाचौंध से काफी दूर हैं और थे। उनकी साधारण जीवन शैली ही उनकी पहचान है। आज हम आपको देश के ऐसे कुछ नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सादगी से देश से लेकर दुनिया का प्रभावित किया-

1.देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अपनी साधारण जीवन शैली के लिए जाने जाते थें।

2.भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कौन नहीं जानता। वह अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे।

3. पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की साधारण जीवन शैली ने देश से लेकर दुनिया हर जगह अपनी छाप छोड़ी है।

4. लोकपाल आंदोलन से सामने आए अन्ना हजारे भी साधारण जीवन जीने वाले नेताओं में से एक हैं।

5. पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके मनोहर पर्रिकर साधारण राजनेताओं में से एक है। उनके बारे में कहा जाता है कि वह अपने स्कूटर पर गोवा की सड़कों पर घूमा करते थे।

6. देश के 10वें प्रधानमंत्री नरसिंह राव का पूरा नाम पामुलापति वेंकट नरसिंह राव है। एक राजनेता के तौर पर उनकी जिंदगी काफी सादगी भरी रही थी।

7. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का जन्म कटक में हुआ था। देश में पटनायक की छवि एक साधारण नेता की है।

8. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपनी साधारणता के लिए जाने जाते हैं।

9. पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वह दो बार देश के अस्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर रह चुके हैं। गुलजारी लाल नंदा भी अपनी साधारण जीवन शैली के लिए जाने जाते हैं।