
पीएम मोदी की मां के घर में लगी है नेहरू की तस्वीर! वायरल हुई फोटो
नई दिल्ली: पूरे देश में लोकसभा चुनाव ( lok sabha election ) चल रहे हैं। सबकी नजरें इस बात पर लगी हुई है कि पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) क्या अपनी 2014 जैसी जीत को दोबारा दोहरा पाएंगे या नहीं। इसी बीच पीएम मोदी के मां के घर की एक तस्वीर काफी वायरल ( viral ) हो रही है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पीएम के घर में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ( Jawaharlal Nehru ) की तस्वीर लगी हुई है। चलिए जानते हैं क्या है इस वायरल फोटो की सच्चाई।
दरअसल सच्चाई ये है कि मोदी की मां के घर में राधा कृष्ण की फोटो लगी हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर राधा कृष्ण की जगह नेहरू की फोटो लगाकर वायरल किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को पीएम मोदी वोट डालने के लिए गुजरात ( Gujarat ) गए। इस दौरान वो अपनी मां से मिले। इसी वक्त की एक तस्वीर को सोशल मीडिया ( social media ) प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है। शेयर की जा रही फोटो में मोदी अपनी मां हीरा बा के पैर छू रहे हैं और सामने दीवार पर नेहरू की तस्वीर लगी हुई है। इस पोस्ट को I Support Punya Prasun Bajpai नाम के ग्रुप से शेयर किया गया। इसमें कैप्शन में लिखा है 'हीराबेन माता जी के कमरे में भी नेहरू जी मौज़ूद ..... साहब बुराई भी करते हो घर में भी रखते हो...'
अब आपको इस तस्वीर का सच बताते हैं। दरअसल, जिस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है वो तस्वीर असली नहीं है क्योंकि असली तस्वीर में राधा-कृष्ण भगवान है। पीएम मोदी ( pm modi ) के घर पर नेहरू की नहीं बल्कि राधा-कृष्ण की तस्वीर दीवार पर लगी हुई है। इस दौरान कई तस्वीरें क्लिक की गई आप जब उन तस्वीरों को देखेंगे तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
Updated on:
26 Apr 2019 07:39 pm
Published on:
26 Apr 2019 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
