22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की मां के घर में नेहरू की फोटो ! जानिए वायरल फोटो का सच

वायरल हो रही है पीएम मोदी की मां के घर की एक तस्वीर पोस्ट में दावा किया जा रहा है घर में लगी है नेहरू की फोटो जबकि असल में यह है राधा कृष्ण का फोटो

2 min read
Google source verification
pm modi

पीएम मोदी की मां के घर में लगी है नेहरू की तस्वीर! वायरल हुई फोटो

नई दिल्ली: पूरे देश में लोकसभा चुनाव ( lok sabha election ) चल रहे हैं। सबकी नजरें इस बात पर लगी हुई है कि पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) क्या अपनी 2014 जैसी जीत को दोबारा दोहरा पाएंगे या नहीं। इसी बीच पीएम मोदी के मां के घर की एक तस्वीर काफी वायरल ( viral ) हो रही है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पीएम के घर में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ( Jawaharlal Nehru ) की तस्वीर लगी हुई है। चलिए जानते हैं क्या है इस वायरल फोटो की सच्चाई।

अनुष्का खेल रही थी गेम अचानक कोहली करने लगे ये काम, वीडियो हो गया वायरल

दरअसल सच्चाई ये है कि मोदी की मां के घर में राधा कृष्ण की फोटो लगी हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर राधा कृष्ण की जगह नेहरू की फोटो लगाकर वायरल किया जा रहा है।

गौरतलब है कि 23 अप्रैल को पीएम मोदी वोट डालने के लिए गुजरात ( Gujarat ) गए। इस दौरान वो अपनी मां से मिले। इसी वक्त की एक तस्वीर को सोशल मीडिया ( social media ) प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है। शेयर की जा रही फोटो में मोदी अपनी मां हीरा बा के पैर छू रहे हैं और सामने दीवार पर नेहरू की तस्वीर लगी हुई है। इस पोस्ट को I Support Punya Prasun Bajpai नाम के ग्रुप से शेयर किया गया। इसमें कैप्शन में लिखा है 'हीराबेन माता जी के कमरे में भी नेहरू जी मौज़ूद ..... साहब बुराई भी करते हो घर में भी रखते हो...'

ये डॉगी हैं सबसे अलग पहले मारते हैं तफरी फिर खिंचवाते हैं फोटो, यहां देखिए तस्वीरें

अब आपको इस तस्वीर का सच बताते हैं। दरअसल, जिस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है वो तस्वीर असली नहीं है क्योंकि असली तस्वीर में राधा-कृष्ण भगवान है। पीएम मोदी ( pm modi ) के घर पर नेहरू की नहीं बल्कि राधा-कृष्ण की तस्वीर दीवार पर लगी हुई है। इस दौरान कई तस्वीरें क्लिक की गई आप जब उन तस्वीरों को देखेंगे तो सच्चाई सामने आ जाएगी।