
Car driver gets launched in air
दुनियाभर में रोड सेफ्टी काफी अहम है। इसकी वजह है रोड एक्सीडेंट्स, जो दुनियाभर की एक गंभीर समस्या है। दुनियाभर में रोड एक्सीडेंट्स के कई मामले सामने आते हैं। रोड एक्सीडेंट्स के कई कारण होते हैं। इनमें एक कारण है सीटबेल्ट नहीं पहनना। कार चलाते समय सीटबेल्ट पहनना सेफ्टी के लिहाज से बहुत ही ज़रूरी होता है। पर दुनिया में कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कार ड्राइव करते समय सीटबेल्ट नहीं पहनते। अक्सर ही ऐसे लोगों को सबक भी मिलते हैं। कई सबक तो काफी भारी होते हैं। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जो बिना सीटबेल्ट के कार ड्राइव कर रहा था।
बिना सीटबेल्ट पहने चला रहा था कार
सोशल मीडिया पर अक्सर ही इस तरह के वीडियो देखे जाते हैं जिनमें लोग रोड सेफ्टी के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हैं। हाल ही में ट्विटर पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स बिना सीटबेल्ट पहने तेज़ स्पीड से कार चला रहा है।
हवा में जा उड़ा
बिना सीटबेल्ट पहने कार चलाना इस शख्स को काफी भारी पड़ता है। ड्राइव करते समय अचानक ही उसकी कार बीच सड़क बने डिवाइडर से टकरा जाती है। इसके बाद कार तेज़ी से पलटती है और उसमें बैठा ड्राइवर, जिसने सीटबेल्ट नहीं पहन रखी होती है, वह हवा में उड़ जाता है। हवा में उड़ता हुआ कार ड्राइवर डिवाइडर के दूसरी तरफ रोड पर ज़ोर से गिरता है। ऐसे में बिना सीटबेल्ट पहने कार ड्राइव करना उसे बहुत ही भारी पड़ता है।
कार से निकलकर हवा में उड़ने और उसके बाद जोर से रोड पर गिरने पर कार ड्राइवर को बिना सीटबेल्ट पहने कार चलाने का अफसोस ज़रूर हुआ होगा, पर तब तक देर हो चुकी थी।
Published on:
19 May 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
