24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइव स्ट्रीमिंग में ऑक्टोपस खाने जा रही थी लड़की तभी पलट गया खेल और शिकार बन गया शिकारी

लाइव वीडियो में ऑक्टोपस खाने जा रही थी लड़की बेहद ही शांत लग रहा था ऑक्टोपस तभी अचानक महिला इस ऑक्टोपस को खाने की कोशिश करने लगी

less than 1 minute read
Google source verification
octopus

लाइव स्ट्रीमिंग में ऑक्टोपस खाने जा रही थी लड़की तभी पलट गया खेल और शिकार बन गया शिकारी

नई दिल्ली: आजकल फ़ूड ब्लॉगिंग का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में लोग अपने यूट्यूब चैनल पर तरह तरह के खाने का रिव्यू करते हैं। आपको बता दें कि चीन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की ने अपनी जान जोखिम में डाल ली।

पार्लर से आने वाली इस गंध से हो सकता है कैंसर, एक शोध में हुआ चौकाने वाला खुलासा

चीन ( China ) की इस ब्लॉगर ब्लॉगर का नाम Kuaishou है और उसने जल्द ही मशहूर होने के चक्कर में एक खतरनाक जीव को खाने की कोशिश की और मशहूर होने के चक्कर में अपनी जान तक जोखिम में डाल दी।

आपको बता दें कि ये फ़ूड ब्लॉगर सोशल मीडिया ( social media ) पर लाइव स्ट्रीमिंग करती है और इस दौरान वो खाने की चीज़ों को ट्राई करती है ऐसे में हाल ही में जब ये महिला एक ज़िंदा ऑक्टोपस को खाने की कोशिश कर रही थी तब इस ऑक्टोपस ने महिला पर हमला कर दिया और ये उसके चेहरे पर चिपक गया।

क्यों महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के मुख पर लगाई जाती थी हाथी की नकली सूंढ़, कौन था रामप्रसाद हाथी

ऑक्टोपस पहले तो शांत था लेकिन जैसे ही लड़की ने उसे अपने चेहरे से हटाने की कोशिश की वो आक्रामक को गया और वो चेहरे से हटने का नाम ही नहीं ले रहा था। बाद में लड़की ने किसी तरह अपने चेहरे से इस ऑक्टोपस को हटाया लेकिन लड़की के चेहरे पर छोटा सा घाव हो जाता है जिससे खून भी निकल रहा होता है। शायद इस घटना के बाद लोगों को समझ आ जाए कि जंगली जानवरों से दूर रहने में भलाई है।