18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में एक साल का भारतीय बच्चा हुआ मालामाल, लॉटरी में जीते 7 करोड़ रुपए

पिछले साल यहां एक भारतीय किसान ( Farmer ) ने इसी तरह की एक लॉटरी ( Lottery ) में 4 मिलियन डॉलर जीते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Lottery Lucky Draw

Lottery Lucky Draw

नई दिल्ली। यूएई ( UAE ) में 1 साल के भारतीय बच्चे की किस्मत रातोंरात बदल गई। दरअसल यहां एक बच्चे के पितान ने लॉटरी ( Lottery ) का टिकट खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 1 मिलियन डॉलर जीते हैं। लॉटरी जीतने वाले बच्चे का नाम मोहम्मद सलाह है। सलाह के पिता रमीस रहमान पिछले एक साल से दुबई ( Dubai ) ड्यूटी फ्री प्रमोशन में हिस्सा ले रहा है।

इस बार उन्होंने अपने बेटे के नाम पर 323 सीरीज की 1319 नंबर की लॉटरी खरीदी थी। रहमान के टिकट के लकी ड्रॉ ( Lucky Draw ) की घोषणा मंगलवार को की गई थी। रमीस रहमान ने कहा, ''मैं इस खबर से काफी खुश हूं और इस इनाम के लिए मैं दुबई ड्यूटी फ्री का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं, अब मेरे बेटे का भविष्य सुरक्षित है।

कोरोनावायरस के डर से घर में कैद धावक फिटनेस के लिए 50 किमी दौड़ा

पिछले साल यहां एक भारतीय किसान ( Farmer ) ने इसी तरह की एक लॉटरी में 4 मिलियन डॉलर जीते थे। उस वक्त किसान ने इस टिकट को अपने दोस्त से उधार लिए गए पैसों के जरिए खरीदा था, क्योंकि यह शख्स दुबई में खुद के लिए कोई नौकरी नहीं ढूंढ पाया था।

इसके साथ ही मंगलवार के लकी ड्रा में तीन अन्य लोगों ने भी लक्ज़री कार जीती। इस लकी ड्रॉ को दुबई ( Dubai ) इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Airport ) के कॉनकोर्स डी में निकाला गया था। यूएई में इस तरह के लकी डॉ में बहुत से भारतीय अपनी किस्मत आजमाते रहते हैं।