
Optical Illusion: Can You Find the Hidden Faces in this Image Within 10 Seconds?
ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर आप देखते होंगे और उसे सॉल्व भी करते होंगे। ये न केवल आपके दिमाग को चकरा देती हैं बल्कि आँखों को भी भ्रमित करती हैं। इन तस्वीरों के पीछे की सच्चाई को ढूँढना इतना आसान नहीं होता फिर भी लोग घंटों इसमें लगा देते हैं। कई तस्वीरें आपके दिमाग के आईक्यू लेवल को भी टेस्ट करते हैं और कुछ आपके फोकस का टेस्ट लेती है। एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कई चेहरे हैं और इन चेहरों को आपको 10 सेकंड के अंदर ढूँढना है। ये इतना आसान नहीं है।
इस तस्वीर को ध्यान से देखिए एक शख्स आपको दिखाई दे रहा होगा जो गश्त ले रहा है। ये तस्वीर देखने में काफी सिम्पल है लेकिन इसमें एक दो नहीं बल्कि कई चेहरे छिपे हैं और उन्हीं को आपको केवल 10 सेकंड के अंदर ढूँढना है। कआपका समय शुरू होता है अब..
क्या आपको इसमें छिपे चेहरे दिखाई दे गए? आपको कितने चेहरे दिखाई दिए? यदि आप केवल 2-4 ही चेहरे ढूंढ पाए हैं तो थोड़ा और फोकस के साथ तस्वीर को देखिए।
यदि अभी भी आप सभी चेहरे नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम आपके लिए जवाब भी लेकर आए हैं। हमने इस तस्वीर में सभी चेहरे को मार्क कर दिया है। अब इस फोटो को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें कन्फ्यूज़ करें।
Updated on:
22 Sept 2022 11:21 pm
Published on:
22 Sept 2022 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
