11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपा है रिमोट, सिर्फ एक फीसदी लोगों को ही आया नजर, क्या आपको दिखा?

ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी देखी और पसंद की जा रही है। इस तरह की तस्वीरों को लोगों को काफी कंफ्यूज करती हैं। साथ ही दिमागी कसरत भी खूब कराती है। ऐसी ही एक तस्वीर है जिसमें रिमोट ढूंढने के लिए बाज जैसी नजरें चाहिए।

2 min read
Google source verification
Optical Illusion Can You Spot The Hidden Remote In The Picture

Optical Illusion Can You Spot The Hidden Remote In The Picture

सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। लोगों एक दूसरे को इन तस्वीरों के जरिए पजल्स सॉल्व करने का चैलेंज भी दे रहे हैं। इस तरह की भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरों में ना सिर्फ पहेली होती है, बल्कि व्यक्तित्व को लेकर भी राज खुलते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों काफी वायरल हो रही है। इस ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली तस्वीर में आपको एक रिमोट ढूंढना है। बहुत कम यानी महज 1 फीसदी लोग ही इस रिमोट को 15 सेकेंड में खोज पाए हैं। आपके पास भी है गिद्ध जैसी नजर तो खोजना शुरू कर दीजिए।

Optical Illusion Photo का मतलब होता है आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों में छिपी चीजों को खोजने का टास्क लोगों को इन दिनों काफी पसंद आ रहा है। कई लोग तुरंत इस तरह की तस्वीरों को देखकर जवाब नहीं दे पाते हैं।

ऐसी ही एक भ्रम पैदा करने वाली इस तस्वीर एक रिमोट छिपा हुआ है। इसे ढूंढने के लिए आपके पास बाज जैसी नजरों का होना बहुत जरूरी है। जिनकी निगाहों से कुछ नहीं छूटता है।

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: दिमाग की जबरदस्त कसरत करा देगी ये तस्वीर, ढूंढ कर दिखाएं इस फोटो में छिपे हैं कितने वर्ड

इस तस्वीर को ध्यान देखिए और बताइए कि इसमें रिमोट कहां पर है। कई लोगों को बहुत खोजने के बाद भी रिमोट कहीं नजर नहीं आया है। अच्छे अच्छे लोगों का इस तस्वीर को देखने के बाद दिमाग घूम जाएगा और शायद ही वो रिमोट को खोज पाएं।

रिमोट ढूंढने के लिए 2 हिंट
अगर आप किसी का आईक्यू लेवल टेस्ट करना चाहते हैं, तो उसके लिए यह ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर बिल्कुल सटीक है।

पहला हिंट-
इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में सोफा, कुर्सियां, घड़ी और पेड़ पौधे बना हुए नजर आ रहे हैं। इन सभी के बीच कहीं पर रिमोट भी है।

दूसरा हिंट-
इस वायरल तस्वीर में रिमोट सबसे नीचे की तरफ रखा हुआ है।

अगर आप दो हिंट देने के बाद भी रिमोट को नहीं खोज पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत है। इस तस्वीर में रिमोट को खोजने में 99 फीसदी लोग फेल हो गए हैं।

एक बार फिर ध्यान से तस्वीर को देखिए नीचे की तरफ आपको रिमोट जरूर दिखाई देगा। हमने रिमोट एक लाल घेरे में कर दिया जिसे आप आसानी से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: तस्वीर खोलेगी आपके व्यक्तित्व का राज, ऑप्टकिल भ्रम वाली इस तस्वीर आपको पहले क्या दिखा?