17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: बाज जैसी नजर वाले ही ढूंढ पाए हैं इस तस्वीर में छिपा हुआ सांप, अगर आपकी आंखे हैं इतनी तेज तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं

Optical Illusion: इंटरनेट पर करोड़ो अरबों की तादाद में ऑप्टिकल इल्यूजन वाली वाली तस्वीरें मौजूद हैं, इनमें से कुछ तस्वीरे बहुत ही खास होती हैं। ऐसी तस्वीरों में कई छिपे हुए रहस्यों को सुलझाना होता है। कभी-कभी ये तस्वीरे बहुत कोशिश करने के बाद भी कुछ लोग सुलझा नहीं पाते हैं। मगर ऐसी तस्वीरों की एक अच्छी बात ये भी होती है कि इनसे आंखें और दिमाग की अच्छी कसरत हो जाती है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Sep 15, 2022

Can You Spot The Hidden Snake In 10 Seconds in this 1880s Picture?

Can You Spot The Hidden Snake In 10 Seconds in this 1880s Picture?

इंटरनेट पर अकसर आपने ऐसी तस्वीरें देखी होंगी जिसमें आपसे तस्वीर में कुछ खोजने के लिए कहा जाता है। इस तरह की वीडियो ना सिर्फ दिमाग की फोकस बढ़ाने का काम करती है। बल्कि आपकी आंखें कितनी सही से रंगों को देख सकती हैं, वो परखने का काम भी करती हैं। हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, इस तस्वीर में सपेरा तो दिखाई दे रहा है, मगर आपको सपेरे का सांप ढूंढना है। इस तस्वीर में सांप को ढूंढने के लिए आपको फोकस की जरूरत पड़ेगी।

ऐसी तस्वीरों को सॉल्व करने में बाज की नजर वाले भी सांप को खोजने में जल्दी कामयाब नहीं हो पाएंगे। अगर आप भी खुद को जीनियस समझते हैं तो एक कोशिश कर लीजिए। 10 सेकंड के अंदर तस्वीर में छिपे सांप को खोजकर दिखाए। बता दें, ये तस्वीर 1880 के दशक की है। इस तस्वीर को इस तरह से बनाया गया है कि सपेरा तो बीन बजाते दिखाई दे रहा है, मगर सांप भी सामने होने के बावजूद दिखाई नहीं दे रहा। अब तक 1% लोग ही इस तस्वीर में सांप ढूंढने में सफल हो पाए हैं।

अब आप बताइए की क्या आप इन 1 % लोगों में शामिल हैं? क्या आप सांप को ढूंढ पाए हैं अब तक। अगर आप अब तक नहीं ढूंढपाए हैं तो कोई चिंता की बात नहीं है। अह आपको बताते है कि आखिर ये सांप कहां छिपा बैठा है। अगर आप सपेरे के कुर्ते को ध्यान से देखेंगे तो सांप जरूर दिख जाएगा। अगर अभी भी आपको सांप नहीं दिखा है तो नीचे दी गई तस्वीर में लाल गोले के अंदर सांप जरूर दिख जाएगा।

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: क्या आप 9 सेकेंड में ढूंढ लकते हैं इस तस्वीर में चमगादड़, बत्तख और तितली, अगर खोज लिया तो बन जाएगा रिकॉर्ड