27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: दौड़ रहे जेब्रा के बीच छिपा है एक बाघ, 10 सेकेंड में तलाशने वाले माने जाएंगे जीनियस

Optical Illusion: ऑप्टिकल इन्यूजल यानि की दिमागों को घुमा देने वाली तस्वीरें। ये तस्वीरें आपकी सोचने की क्षमता और गहरी करती है। एक जैसी दिखने वाली चीजों के बीच कोई दूसरी तस्वीर छिपी होती है, जिसे तलाशना आसान नहीं होता। लेकिन यदि आप एकाग्र होकर जरा ध्यान से देखेंगे तो इन तस्वीरों के पीछे छिपे राज को पहचान पाएंगे।

2 min read
Google source verification
optical_illusion_23.jpg

Optical Illusion: ऑप्टिकल इन्यूजल यानि की दिमागों को घुमा देने वाली तस्वीरें। ये तस्वीरें आपकी सोचने की क्षमता और गहरी करती है। एक जैसी दिखने वाली चीजों के बीच कोई दूसरी तस्वीर छिपी होती है, जिसे तलाशना आसान नहीं होता। लेकिन यदि आप एकाग्र होकर जरा ध्यान से देखेंगे तो इन तस्वीरों के पीछे छिपे राज को पहचान पाएंगे।

optical_illusion_22.jpg

ऑप्टिकल इन्यूजल की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है। इन तस्वीरों के बीच छिपे एक अगल तस्वीर को तलाशना एक टफ टॉस्क होता है। ऑप्टिकल इन्यूजल की एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कई सारे जेब्रा एक साथ दौड़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन जो पहली नजर में नहीं दिख रहा वो है इस तस्वीर में छिपा एक बाघ। जी हां, इस तस्वीर में जेब्रा की झुंड में एक बाघ भी छिपा है। जिसे तलाशना थोड़ा मुश्किल काम है।