
Optical Illusion: ऑप्टिकल इन्यूजल यानि की दिमागों को घुमा देने वाली तस्वीरें। ये तस्वीरें आपकी सोचने की क्षमता और गहरी करती है। एक जैसी दिखने वाली चीजों के बीच कोई दूसरी तस्वीर छिपी होती है, जिसे तलाशना आसान नहीं होता। लेकिन यदि आप एकाग्र होकर जरा ध्यान से देखेंगे तो इन तस्वीरों के पीछे छिपे राज को पहचान पाएंगे।

ऑप्टिकल इन्यूजल की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है। इन तस्वीरों के बीच छिपे एक अगल तस्वीर को तलाशना एक टफ टॉस्क होता है। ऑप्टिकल इन्यूजल की एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कई सारे जेब्रा एक साथ दौड़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन जो पहली नजर में नहीं दिख रहा वो है इस तस्वीर में छिपा एक बाघ। जी हां, इस तस्वीर में जेब्रा की झुंड में एक बाघ भी छिपा है। जिसे तलाशना थोड़ा मुश्किल काम है।