
Optical Illusion Find Two Secrets In The Chameleon In 9 Seconds
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें हमारी आंखों के साथ-साथ हमारे दिमाग को भी धोखा देने का काम करती हैं। दरअसल इस तरह की तस्वीरों में जो हमें दिखाई देता है, दिमाग उसी को सच मानने लगता है। हालांकि वास्तविकता में ऐसा होता नहीं है। ये सिर्फ आंखों और दिमाग का भ्रम होता है, क्योंकि इन तस्वीरों के तैयार ही कुछ ऐसा किया जाता है। यही वजह है कि ऐसी तस्वीरें ना सिर्फ हमारे दिमाग की कसरत कराती हैं बल्कि हमारे आईक्यू लेवल को भी बखूबी टेस्ट करती हैं। यही नहीं हमारे व्यक्तित्व के गहरे राज भी इस तरह की तस्वीरों से खुल जाते हैं।
ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरें हमारी आंखों और मस्तिष्क के लिए एक्सरसाइज का एक अच्छा तरीका है। वैज्ञानिकों ने हमारी आंखों और विशेष रूप से मस्तिष्क पर ऑप्टिकल इल्यूजन के प्रभाव को समझने के लिए स्टडी भी की है। इसके मुताबिक ऐसी तस्वीरें दिमाग को तेज और नजरों को पैनी बनाने में मददगार साबित होती हैं।
यह भी पढ़ें - Optical Illusion: खुदको मानते हैं Genius तो इस तस्वीर में छिपे असली डॉग को 10 सेकेंड में ढूंढ कर दिखाएं, ज्यादातर हुए फेल
ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन इमेज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर में आपको डाल पर बैठा एक गिरगिट दिखाई दे रहा होगा। लेकिन आपका चैलेंज कुछ और है।
दरअसल आपको इस गिरगिट में छिपे दो राज से पर्दा हटाना है। खास बात यह है कि इस राज से पर्दा हटाने के लिए आपके पास महज 9 सेकेंड का वक्त है।
ये तस्वीर एक बार के लिए तो आपके दिमाग को पूरी तरह घुमाकर रख देगी। क्योंकि इसमें रंगों का समायोजन कुछ इस तरह किया गया है कि आप चकरा जाएंगे। लेकिन जब चुनौती ली है तो घबराना कैसा?
यहां छिपा है आपका जवाब
तस्वीर में मौजूद गिरगिट में छिपे दो राज खोजने के लिए आपको अपनी नजरों को थोड़ा पैना करना होगा। बारीकी से जब आप इस तस्वीर को देखेंगे तो आपको आपका जवाब मिल जाएगा।
बहरहाल अगर जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। इस तस्वीर में आपको दो महिलाओं को खोजना है। इस हिंट के बाद भी आपको जवाब नहीं मिल रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है।
अपने ऑब्जर्वेशन स्किल का टेस्ट करने के लिए इस ऑप्टिकल इल्यूजन चुनौती को लें। यह इटैलियन आर्टिस्ट जोहान्स स्टोएटर की ओर से बनाई गई एक उत्कृष्ट कृति है।
आप एक पेड़ की शाखा पर बैठे एक सुंदर बहुरंगी गिरगिट को देख सकते हैं। लेकिन इस गिरगिट की आकृति में ही दो महिलाएं भी हैं। गौर से देखने पर आपक आसानी से देख पाएंगे कि एक महिला डाल की तरफ नीचे की ओर से सिर किए गए हुए हैं, जबकि दूसरी महिला ऊपर की तरफ।
ये गिरगिट वास्तव में एक ऑप्टिकल इल्यूजन है जो हमारे दिमाग को चकरा देता है। गिरगिट जैसे दिखने वाली तस्वीर वास्तव में दो मॉडलों को गिरगिट का रूप देने के लिए चमकीले रंगों में चित्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें - Optical Illusion: गुलाब के फूल में छिपी है 'डॉल्फिन', ढूंढने में चकरा जाएगा दिमाग, 10 सेकेंड में करें सॉल्व
Published on:
30 Aug 2022 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
