20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: तस्वीर में छिपा है टेडी बियर, 5 सेकंड में ढूंढ लिया तो मान जाएंगे कि आप हैं जीनियस

Optical Illusion Challenge: ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। ऐसी तस्वीरों को देखकर दिमाग तो चकरा जाता है ही, पर इन्हें सॉल्व करने में मज़ा भी आता है। साथ ही दिमाग की कसरत भी हो जाती है। चलिए आज हम आपको इसी तरह की एक ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीर में छिपी चीज़ को ढूंढने काचैलेंज देते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

May 22, 2023

spot_hidden_teddy_bear.jpg

Can you find hidden Teddy Bear?

ऑप्टिकल इल्यूज़न (Optical Illusion) यानी कि आंखों का धोखा। अक्सर ही सोशल मीडिया या किसी अन्य वेबसाइट पर ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरें देखने को मिलती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही इस तरह की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं। इसकी वजह होती है इनमें छिपी पहेली। दरअसल ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरों में लोगों को बताई हुई एक चीज़ ढूंढनी होती है। पर ऐसा करना आसान नहीं होता और लोग काफी कोशिश करने के बाद भी ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरों में बताई हुई छिपी चीज़ को नहीं ढूंढ पाते। हालांकि कुछ लोग ऐसा कर भी लेते हैं पर उन्हें भी इसमें समय लगता है। ऑप्टिकल इल्यूज़न का यह खेल मज़ेदार तो है ही, साथ ही इससे दिमागी कसरत भी हो जाती है। आइए आज हम आपको ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली एक तस्वीर में छिपे टेडी बियर को ढूंढने का चैलेंज देते हैं।


तस्वीर में छिपे टेडी बियर को ढूंढे तो आपको माने

ऊपर दी हुई तस्वीर में एक टेडी बियर छिपा हुआ है। अगर आपने 5 सेकंड में छिपे हुए टेडी बियर को ढूंढ लिया तो हम मान जाएंगे कि आप जीनियस हैं।

आपकी मदद के लिए पेश है एक हिंट

अगर आप टेडी बियर को नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए एक हिंट देते हैं। तस्वीर में छिपा हुआ टेडी बियर आपकी नज़रों से दूर नहीं है

क्या आपको छिपा हुआ टेडी बियर मिला?

अगर 5 सेकंड या उससे कम समय में तस्वीर में छिपा हुआ टेडी बियर मिल गया, तो बहुत ही बढ़िया। अगर नहीं, तो निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं। हम आपको बताते हैं कि तस्वीर में टेडी बियर कहाँ छिपा है।

तस्वीर में कहाँ छिपा है टेडी बियर?

तस्वीर में टेडी बियर कहाँ छिपा है, यह दिखाने के लिए हमने नीचे एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बीच से कुछ नीचे और दाहिनी तरफ आपको छिपा हुआ टेडी बियर दिखाई देगा। आपको इसे देखने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए हमने पूरी तस्वीर को डार्क करके टेडी बियर पर सर्किल बनाकर इसे लाइट रखा है।


यह भी पढ़ें- रेस जीतने से पहले ही मनाया जीत का जश्न, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश, देखें वीडियो