
Optical Illusion To Test Your IQ Find Where is Jailers Prisoner hiding?
ऑप्टिकल भ्रम भी मनोविश्लेषण यानी आपकी सोच को समझने या आंकलन करने का एक हिस्सा हैं, क्योंकि वे इस तरह की तस्वीरें आपकी समझने की क्षमता, व्यवहार और व्यक्तित्व से लेकर आपके आईक्यू स्तर को परखने में भी मददगार होती है। आप चीजों को कैसे देखते हैं। इन तस्वीरों के जरिए इस सवाल का जवाब ढूंढना आसान है। एक सामान्य व्यक्ति की तरह आपकी दिमाग काम करता है या फिर आपके पास है दूसरों से ज्यादा पैनी नजर, जो चीजों को करीब से या फिर बारीकी से परखने में मददगार है।
ऐसी ही एक दिमाग को चकरा देने वाली ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। इस तस्वीर में आपको जेल और जेलर दिखाई दे रहा है, लेकिन आपका चैलेंज है इस तस्वीर में छिपे कैदी के चेहरे को खोजना।
दिखने में भले ही ये तस्वीर काफी आसान लगती है, लेकिन अच्छे-अच्छों का दिमाग कैदी को खोजने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ।
यह भी पढ़ें - Optical Illusion: इस प्यारी सी फैमेली की तस्वीर में छिपी है बतख, चमगादड़ और तितली, 99 फीसदी ढूंढने में हो गए फेल
इमेज में है बड़ा ट्विस्ट
इस ऑप्टिकल इल्यूजन ड्राइंग में एक जेलर खिड़की के पास खड़ा है जो आकाश की ओर देख रहा है। वहीं एक पक्षी एक पेड़ पर बैठा है। हालांकि, इस ऑप्टिकल इल्यूजन इमेज में एक ट्विस्ट है।
तस्वीर में कहीं कैदी का चेहरा छिपा हुआ है। यह ऑप्टिकल इल्यूजन आपको तस्वीर के अंदर छिपे जेलर के कैदी का चेहरा खोजने के लिए कहता है।
कैदी का चेहरा ढूंढने में कई लोग दिमाग खुजाते रह गए
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस फोटो ने कई लोगों के दिमाग के चकरा के रख दिया। लाख कोशिशों के बाद भी लोग उस कैदी के चेहरे को नहीं ढूंढ पाए।
यहां छिपा है जवाब
इस तस्वीर में दिमाग खपा चुके हैं फिर आपको कैदी का चेहरा ढूंढने में सफलता नहीं मिली है तो घबराएं नहीं। इस काम में हम आपकी मदद कर देते हैं।
इस तस्वीर की चुनौती को पूरा करने के लिए आप इसे घुमाकर देखें। इसके बाद भी आपको चेहरा नहीं दिखा तो जरा जेलर के दाहिने पैर की तरफ देखें। उसके पैर के पास ही आपको जमीन पर उकेरा हुआ कैदा का चेहरा दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें - Optical Illusion: इस रंग-बिरंगी तस्वीर में छिपे हैं अंग्रेजी के 6 शब्द, 6 सेकेंड में ढूंढ लिए तो आपके पास है बाज जैसी नजरें
Published on:
05 Sept 2022 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
