23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: इस फोटो में आपको पहले महिला दिखी या एक बुजुर्ग? ये खोलेगा आपके दिमाग के राज

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीर अक्सर आपको कन्फ्यूज़ करती है लेकिन इसे सॉल्व करणए में काफी मजा भी आता है। एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आपको बताना है कि आपको पहले क्या दिखा? ये बताएगा आप किस तरह से सोचते हैं और दुनिया को किस नजर से देखते हैं..

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jul 24, 2022

Optical Illusion: What you see in this picture shows what kind of person you are

Optical Illusion: What you see in this picture shows what kind of person you are

ऑप्टिकल इल्यूजन भ्रम पैदा करता है जिस कारण आप तस्वीर में सही चीज को ढूँढने या देखने में विफल हो जाते हैं। ये आपकी किसी भी चीज को देखने के नजरिए को भी दर्शाता है। हर इंसान अलग है और किसी भी चीज को देखने का उसका नजरिया भी। ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें भी इन दिनों इसी कारण काफी चर्चा में रहती हैं। इंटरनेट पर आए दिन कोई न कोई तस्वीर वायरल हो रही है और यूजर्स भी इसमें खूब दिलचस्पी ले रहे हैं। एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है जो आपको अपनी पर्सनालिटी के राज खोलेगा। ये बताएगा कि आपका दिमाग किसी भी चीज को कैसे देखता है और कैसे सोचता है। ये जरूरी नहीं कि आपको जो दिखाई दे आपके पास बैठे शख्स को भी वही दिखाई दे।

आज एक ऐसी तस्वीर आपके दिमाग को उलझाने का काम करेगी। आपको बताना है कि आपको इस तस्वीर में पहले क्या दिखा। हम अपने दिमाग के लेफ्ट या राइट साइड के ब्रेन का कितना इस्तेमाल करते हैं वही हमारे पर्सनालिटी के राज खोलता है। तो देर किस बात की तस्वीर देखिए और बताइए आपको इसमें पहले क्या दिखा?


आपको यंग लड़की दिखी या एक बुजुर्ग शख्स?
यदि आपको इस तस्वीर में पहले यंग लड़की दिखाई दी तो इसका अर्थ है कि आप साफ दिल के हो और दुनिया में हो रहे बदलावों को लेकर आप में जिज्ञासा बच्चों जैसी ही है। आपका दिल बच्चे की तरह साफ है चाहे आप कितने साल के ही क्यों न हो। इसका अर्थ ये भी है कि आप छोटी-छोटी चीजों में खुश हो लेते हो और समय के साथ जीवन जीने के तरीके में बचपने को खत्म नहीं होने दिया।




यदि आपको तस्वीर में एक बुजुर्ग शख्स दिखाई दिया तो इसका अर्थ है कि आप काफी परिपक्व हो और किसी भी चीज को देखने और समझने के लिए आप उसे पहले तराशते हो, सोचते विचारते हो फिर कोई फैसला करते हो। इसका मतलब ये है कि आपके सोचने की क्षमता काफी मजबूत है। आपने अपने जीवन में उतार-चढ़ाव देखा है और उससे सबक लेते हुए आपके विचारों में वो परिपक्वता आ गई है। आप काफी विनम्र हो।