
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के नए वीडियो सुर्खियां बटोर रहे होते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
दरअसल गांधी सागर अभयारण्य ( Gandhi Sagar Sanctuary ) में दो ऊदबिलाव अपने बच्चों को बचाने ( Otters Fight Dogs ) के चक्कर में कुत्तों के झुंड से भिड़ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें कई लोगों ने ऊदबिलाव के साहस पर टिप्पणी की है।
इस वीडियो ( Video ) को भारतीय वन सेवा के अधिकारी ( IFS ) रवींद्र मणि त्रिपाठी द्वारा साझा किया गया, जिन्होंने बताया कि यह कुत्तों ( Dogs ) और ऊदबिलाव के बीच खतरनाक जंग और "मनुष्यों के लिए एक दुर्लभ दृश्य" है। जो कि कम ही देखने को मिलती है।
रवींद्र मणि त्रिपाठी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे शानदार फाइट। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते ऊदबिलाव के बच्चों पर अटैक करने की कोशिश करते हैं। जिसके बाद दो ऊदबिलाव नदी से तेजी से बाहर आए और कुत्तों पर पलटवार करना शुरू कर दिया।
ऊदबिलाव ने शानदार तरीके से लड़ाई की और वे कुत्तों को पीछे खदेड़ने में कामयाब रहे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इन दोनों वीडियो ( Video ) के अब तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। ट्विटर पर लोगों ने इन वीडियो को देखकर कमाल के रिएक्शन्स दिए हैं।
Published on:
29 Apr 2020 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
