10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बच्चों की जान बचाने के लिए कुत्तों से भिड़ गए ऊदबिलाव, नदी से बाहर आकर की फाइट..देखें वायरल वीडियो

दो ऊदबिलाव अपने बच्चों की जान बचाने के लिए कुत्तों ( Dogs ) के झुंड से भिड़ गए। इस वीडियो को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब देखा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के नए वीडियो सुर्खियां बटोर रहे होते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

दरअसल गांधी सागर अभयारण्य ( Gandhi Sagar Sanctuary ) में दो ऊदबिलाव अपने बच्चों को बचाने ( Otters Fight Dogs ) के चक्कर में कुत्तों के झुंड से भिड़ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें कई लोगों ने ऊदबिलाव के साहस पर टिप्पणी की है।

क्या सच में धरती पर आए थे एलियन, जानिए पेंटागन के जारी किए गए वीडियो की पूरी सच्चाई

इस वीडियो ( Video ) को भारतीय वन सेवा के अधिकारी ( IFS ) रवींद्र मणि त्रिपाठी द्वारा साझा किया गया, जिन्होंने बताया कि यह कुत्तों ( Dogs ) और ऊदबिलाव के बीच खतरनाक जंग और "मनुष्यों के लिए एक दुर्लभ दृश्य" है। जो कि कम ही देखने को मिलती है।

रवींद्र मणि त्रिपाठी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे शानदार फाइट। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते ऊदबिलाव के बच्चों पर अटैक करने की कोशिश करते हैं। जिसके बाद दो ऊदबिलाव नदी से तेजी से बाहर आए और कुत्तों पर पलटवार करना शुरू कर दिया।

नदी में कलाबाजियां खाती दिखी डॉल्फिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ऊदबिलाव ने शानदार तरीके से लड़ाई की और वे कुत्तों को पीछे खदेड़ने में कामयाब रहे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इन दोनों वीडियो ( Video ) के अब तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। ट्विटर पर लोगों ने इन वीडियो को देखकर कमाल के रिएक्शन्स दिए हैं।