
नई दिल्ली: देश-विदेश में कई टीमों के मैच होते रहते हैं। ऐसे ही मैच आजकल पाकिस्तान ( Pakistan ) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रह हैं। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। हालांकि, पहला मैच केनबेरा में बारिश के कारण रद्द हो गया तो वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया। लेकिन आईसीसी द्वारा शेयर की गई दो तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
पहली तस्वीर में एक शादीशुदा जोड़ा मैच देख रहा था, तो दूसरी तस्वीर में फैन द्वारा लिखा गया एक नोट है। इन फोटो के कैप्शन में आईसीसी ने लिखा 'हमें ये मैसेज यूएस के एक फैन ने भेजा है।' तस्वीर में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला देख रहे हैं। उनके आस-पास रिश्तेदार बैठे थे और वो भी मैच का लुत्फ उठा रहे थे। इन तस्वीरों को लोग काफी शेयर कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में लिखा है 'मैं एक क्रिकेट प्रेमी हूं। मैं आपको अपनी एक शादी की तस्वीर शेयर कर रहा हूं जो पिछले हफ्ते की है। परंपरा के अनुसार शादी के बाद पहली बार दुल्हन घर पर आई थी। परिवार को कुछ रस्में करनी थी। जब हम आधी रात घर पहुंचे तो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला चल रहा था। कई सालों से मैं नॉर्थ अमेरिका में रहता हूं। पाकिस्तान के अधिकतर मुकाबले आधी रात को प्रसारित होते हैं। शादी की रात होने के बावजूद भी मैंने गेम को नहीं छोड़ा।'
Published on:
07 Nov 2019 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
