
Viral Video
नई दिल्ली। दुनिया के किसी भी बीमार शख्स को अगर किसी तरह हंसाया जा सके तो ये थेरेपी ( Therapy ) उसके जल्द ठीक होने में बेहद कारगर साबिरत होती है। ये तो आपने भी सुना ही होगा कि बीमार शख्स ( Sick Person ) को चिंता ज्यादा बीमार बना देती है।
ऐसे में कई बार डॉक्टर्स ( Doctors ) अलग तरीक से इलाज करते हैं ताकि मरीज को मानिसक तौर पर मजबूत बनाया जा सकें। दुनिया के बाकी देशों की तरह पाकिस्तान भी इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस बीच वहां के डॉक्टरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें डॉक्टर भांगड़ा करके कोरोना मरीजों का इलाज करते दिख रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में गायक मुश्ताक अहमद चीना का मशहूर गाना चिट्टा चोला सुनाई दे रहा है। मेडिकल स्टाफ के लोग उसी पर भांगड़ा करते दिख रहे हैं और उनके सामने कोरोना के मरीज बैठे हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 6919 हो गई।
पाकि्स्तान ( Pakistan ) के स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) के आंकड़ों के मुताबिक अब तक यहां 128 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 17 लोगों की मौत पिछले बीते 24 घंटों में हुई है। वहीं अभी तक 1,645 मरीज ( Patients ) रिकवर कर चुके हैं।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोविड-19 के अब तक 3,291 मामले सामने आए हैं, वहीं सिंध इलाके में 2008, खैबर-पख्तूनख्वा में 912, बलूचिस्तान में 280, गिलगित-बाल्टिस्तान में 237, इस्लामाबाद में 145 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 46 मामले दर्ज किए गए हैं।
Published on:
17 Apr 2020 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
